योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। मंगलवार को सीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। जिसमें मुख्यमंत्री ने राज्य राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी। इसके साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन नीति को भी मंजूरी दी गई।
यूपी कैबिनेट के फैसले : एनसीआर की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र बनेगा, प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन नीति को भी मंजूरी
Mar 05, 2024 17:31
Mar 05, 2024 17:31
- लखनऊ में आउटर रिंग रोड के लिए 439 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी
- पीलीभीत में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी
- इंटरनेशनल फिल्म सिटी के निर्माण के लिए डेवलपर का चयन कर लिया गया
- अनपरा में 800 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित की जाएंगी
- प्रदेश के डेढ़ करोड़ किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन का लाभ मिलेगा
लखनऊ में मेट्रो के विस्तार को मंजूरी
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के मुताबिक, लखनऊ में मेट्रो के विस्तार को मंजूरी मिल गई है। 11 किलोमीटर नया मेट्रो रेल रूट बनाएंगे। चारबाग से बसंत कुंज तक विस्तार होगा। राज्य राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना में लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई और रायबरेली शामिल हैं। लखनऊ में आउटर रिंग रोड के लिए 439 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
Lucknow: यूपी कैबिनेट फैसले, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि पांच कृषि यूनिवर्सिटी में एक एक इनक्यूबेटर सेंटर स्थापित किए जाएंगे।#Lucknow #UttarPradesh #CMYogi #Election2024 #LokSabhaElections2024 @myogiadityanath @brajeshpathakup @kpmaurya1 @spshahibjp
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) March 5, 2024
ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी बनाई गई
यूपीनेडा की तरफ से उत्तर प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी बनाई गई है। अब इसे लागू करने की तैयारी चल रही है। इस नीति को मंजूरी मिलने के बाद इसे अन्य वाहनों के साथ-साथ पाइप्ड नेचुरल गैस के साथ मिलाकर उपयोग किया जा सकेगा। एनटीपीसी के सहयोग से अनपरा में 800 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित की जाएंगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस फैसले से हम राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
फिल्म सिटी के निर्माण के लिए डेवलपर का चयन
कैबिनेट की बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पांच कृषि विश्वविद्यालयों में एक-एक इनक्यूबेटर सेंटर स्थापित किया जाएगा। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि इंटरनेशनल फिल्म सिटी के निर्माण के लिए डेवलपर का चयन कर लिया गया है। पहले चरण की लागत 1500 करोड़ रुपये है। वहीं वित्त मंत्री के मुताबिक, पीलीभीत में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। प्रयागराज में भी अति विशिष्ट अतिथि गृह बनेगा।
Lucknow: यूपी कैबिनेट फैसले,अनपरा में 800 मेगावाट की दो यूनिट एनटीपीसी के सहयोग से स्थापित की जाएगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस निर्णय से हम प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं।#Lucknow #UttarPradesh #CMYogi #Election2024…
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) March 5, 2024
Also Read
10 Nov 2024 06:00 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें