सोमवार को दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) आरके पुरम, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल समेत 40 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं।
डरावने ईमेल से हड़कंप : दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, कई स्कूल बंद किए गए
Dec 09, 2024 10:34
Dec 09, 2024 10:34
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि डीपीएस आरके पुरम और जीडी गोयनका पश्चिम विहार स्कूल को सुबह 7:06 बजे और 6:15 बजे बम की धमकी भरे ईमेल मिले। इसके बाद पुलिस ने तुरंत डॉग स्क्वॉड, सर्च टीम और फायर ब्रिगेड की टीमें संबंधित स्कूलों में भेजीं। हालांकि, तलाशी अभियान में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल में मेल भेजने वाले ने इमारत में बम लगाए होने का दावा करते हुए कहा कि यदि उसे 30 हजार अमेरिकी डॉलर नहीं दिए गए, तो वह बम विस्फोट कर देगा।
#WATCH दिल्ली: मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल में ई-मेल के ज़रिए बम की धमकियां मिली हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
आज दिल्ली में 40 से ज़्यादा स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम की धमकियां मिली हैं। pic.twitter.com/hylbd5QVQX
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली है। मई 2024 में भी 150 से अधिक स्कूलों को बम धमाके की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए थे। इन घटनाओं में बढ़ोतरी से स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के बीच चिंता का माहौल है। पुलिस का कहना है कि इस बार धमकी भरे ईमेल रात 11:38 बजे भेजे गए। ईमेल में लिखा था, "मैंने इमारत के अंदर कई बम लगाए हैं। ये छोटे लेकिन प्रभावी बम हैं, जो इमारत को बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, लेकिन कई लोग घायल हो सकते हैं। अगर मुझे तय राशि नहीं मिली, तो मैं धमाका कर दूंगा।"
आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इस घटना पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सुरक्षा देने में विफल रही है। उन्होंने कहा, "दिल्ली में फिरौती, हत्या और फायरिंग की घटनाएं आम हो गई हैं। अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। यह दर्शाता है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।" पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांगते हुए कहा, "दिल्ली के लोग पहले कभी इतनी खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति का सामना नहीं कर चुके। गृह मंत्री को इस पर सफाई देनी चाहिए।"
दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी। अमित शाह जी को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए। https://t.co/dOHYzf9mV2
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 9, 2024
Also Read
12 Dec 2024 06:00 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें