जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल की हुंकार : बोले- '5 तारीख को वापस आ जाऊंगा', इंडी गठबंधन की सरकार बनने का दावा

बोले- '5 तारीख को वापस आ जाऊंगा', इंडी गठबंधन की सरकार बनने का दावा
UPT | जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल की हुंकार

May 13, 2024 14:31

अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सोमवार को अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष के इंडी गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया।

May 13, 2024 14:31

Short Highlights
  • केजरीवाल ने किया सरकार बनने का दावा
  • मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला
  • कहा- मोदी सीसीटीवी से देख रहे थे
New Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सोमवार को अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष के इंडी गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया। केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भगवान का चमत्कार है। उन्होंने कहा कि मुझे 15 दिन इन्होंने जेल में इंसुलिन नहीं दिया, लेकिन मैं टूटा नहीं। आपको बता दें कि वह अपने निगम पार्षदों को संबोधित कर रहे थे।

'भाजपा का मकसद पूरा नहीं हुआ'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'इन्होंने ये सोचा था कि केजरीवाल को जेल भेज देंगे और पार्टी बिखर जाएगी। MCD और दिल्ली में सरकार गिरा देंगे। नतीजा बिल्कुल उल्टा हुआ है। मैं हमेशा कहता था कि आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं, बल्कि परिवार है। जब इन्होंने मुझे गिरफ्तार किया, तो हो सकता था कि हम सारे मायूस होकर इधर-उधर बिखर जाते। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम सबने उस संकट का मिलकर मुकाबला किया और इसने हमें और ज्यादा एकजुट कर दिया। जिस मकसद से उन्होंने जेल में डाला था, उसका बिल्कुल उल्टा हो गया। आप लोगों ने पूरे देश के अंदर मिसाल खड़ी कर दी।  पूरे देश को आप पर गर्व है।'

गीता का दिया उदाहरण
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान गीता के शका भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- 'गीता में लिखा है यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत:। भगवान कृष्ण ने पूरे विश्व को ये विश्वास दिया है कि जब-जब पृथ्वी के ऊपर धर्म कमजोर होगा और अधर्म बढ़ेगा, मैं प्रकट होउंगा। एक तो भगवान स्वयं प्रकट होते हैं, दूसरे वो परिस्थितियां ऐसी बना देते हैं। तीन महीने पहले तक लगता था कि इनकी 400 से ज्यादा सीटें आएंगी, लेकिन तीन महीने के भीतर इतना कुछ हो गया कि शर्त इस बात की लग रही है कि 250 सीटें भी आएंगी या नहीं।'

'सुप्रीम कोर्ट का आदेश चमत्कार'
केजरीवाल ने कहा- 'मुझे जब गिरफ्तार किया, लग रहा था कि 6-7 महीने तो जेल में रहना पड़ेगा। मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि मैं लौटकर आऊंगा। लेकिन चमत्कार हो गया। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया, ऐसा लग रहा कि प्रभु ने चमत्कार किया। प्रभु की लीला तब होती है, जब कर्म करेंगे। इन्होंने पूरी कोशिश की जेल के अंदर केजरीवाल को तोड़ने की। इन्होंने 15 दिन तक इंसुलिन नहीं दिया। मुझे 20 साल से शुगर की बीमारी है। जब मैं जेल में गया तो शुगर लेवल बढ़ रहा था। ज्यादा समय अगर लेवल हाई रहे, तो किडनी फेल हो जाती है। आप लोगों ने आवाज उठाई, तो इन्होंने इंसुलिन दी।'

परिवार से नहीं मिलने देने का आरोप
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्हें लोगों से मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा- 'कानूनी रूप से अधिकार है कि कैदियों को सप्ताह में 2 बार परिवार से मिलने का अधिकार है। लेकिन इन्होंने मेरी पत्नी को मना कर दिया। अखबारों में छपा, तब मिलने की इजाजत दी। भगवंत मान जो पंजाब के मुख्यमंत्री मिलने आए, उन्होंने जाली के पार से बात करवाई। उनका मकसद केवल अपमानित करना था।'

सीसीटीवी कैमरे से हो रही थी निगरानी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'मेरे सेल में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। 13 अफसरों के कमरे में मेरे सीसीटीवी कैमरे की स्ट्रीमिंग होती थी। एक-एक चीज मॉनीटर होती थी। मेरे सीसीटीवी कैमरे को मोदी मॉनिटर कर रहे थे। मैं उनको कहना चाहता हूं कि मेरे ऊपर भगवान हनुमान का आशीर्वाद है। मैं ऐसे टूटने वाला नहीं हूं। वह आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन भगवान हमारे साथ है।'

'5 तारीख को वापस आ जाऊंगा'
केजरीवाल ने कहा कि 'मेरे पास अलग-अलग जगह से कॉल आ रही है। मुझसे जितना संभव हो पाएगा, वहां-वहां जाऊंगा। 2 तारीख को मुझे वापस जाना है। 4 तारीख के नतीजे मैं जेल से देखूंगा। अगर आपने मेहनत की और इंडी गठबंधन जीत गया, तो 5 तारीख को मैं वापस आ जाऊंगा। अगर आपकी मेहनत में कमजोरी रह गई, तो फिर देखो कब मिलेंगे।'

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

8 Jul 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें