स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की कंबाइड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2024 का आयोजन इस साल 9 से 26 सितंबर के बीच किया जा रहा है। इस समय टियर वन की परीक्षा चल रही है...
SSC CGL 2024 : टियर वन परीक्षा शुरू, जानें क्यों है युवाओं की पहली पसंद और किन पदों पर होगा चयन
Sep 10, 2024 13:29
Sep 10, 2024 13:29
दो श्रेणियों में बंटे होते हैं पद
सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद कैंडिडेट्स को दो मुख्य श्रेणियों के पदों पर नियुक्त किया जाता है: ग्रुप बी और ग्रुप सी। ग्रुप बी में कुछ पद गैजेटेड होते हैं जबकि अन्य नॉन-गैजेटेड होते हैं। वहीं, ग्रुप सी के सभी पद नॉन-गैजेटेड होते हैं। नोटिफिकेशन में विभिन्न पदों का विवरण दिया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परीक्षा में हर साल लाखों कैंडिडेट्स शामिल होते हैं और परीक्षा का नोटिफिकेशन पाने के लिए उन्हें काफी इंतजार रहता है।
चयनित कैंडिडेट्स को निम्नलिखित पदों पर काम करने का मौका मिल सकता है :
- विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)।
- भारतीय लेखा और लेखा परीक्षा विभाग में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO)।
- इसी विभाग में असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर।
- सीबीडीटी (CBDT) में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर।
- सेंट्रल एक्साइज और कस्टम्स (CBEC) में इंस्पेक्टर।
- सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में सब-इंस्पेक्टर।
- डायरेक्टोरेट ऑफ इंफोर्समेंट में असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर (AEO)।
- इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट।
- कैग ऑफिस में डिवीजनल एकाउंटेंट, ऑडिटर, और एकाउंटेंट।
- विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सीनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट/अपर डिवीजन क्लर्क।
आइये अब बात करते हैं सैलेरी के बारे में। आपको बता दें कि अलग-अलग पदों के हिसाब से सैलेरी बंटी होती है। ग्रुप बी और ग्रुप सी के अनुसार सैलेरी इस प्रकार है।
ग्रुप बी (गैजेटेड और नॉन-गैजेटेड पद)
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: महीने की सैलरी 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक हो सकती है।
- असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर: महीने की सैलरी 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक होती है।
- असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर: महीने की सैलरी 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक होती है।
- इंस्पेक्टर इनकम टैक्स: महीने की सैलरी 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक होती है।
- इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम्स: महीने की सैलरी 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक होती है।
ग्रुप सी (नॉन-गैजेटेड पद)
- सब-इंस्पेक्टर, सीबीआई: महीने की सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होती है।
- सब-इंस्पेक्टर, एनआईए: महीने की सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होती है।
- असिस्टेंट, आईबी: महीने की सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होती है।
- असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर: महीने की सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होती है।
- डिवीजनल एकाउंटेंट: महीने की सैलरी 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक होती है।
- जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर: महीने की सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होती है।
- ऑडिटर: महीने की सैलरी 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक होती है।
- एकाउंटेंट: महीने की सैलरी 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक होती है।
एडमिट कार्ड और पहचान पत्र लाना अनिवार्य
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स को अपने प्रवेश पत्र की प्रति और एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट) साथ लाना अनिवार्य है। इन दस्तावेजों के बिना, परीक्षा केंद्र पर आपकी पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकेगी और आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इन नियमों का पालन करें :
- समय पर पहुंचें : परीक्षा से कम से कम आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं और परीक्षा समाप्त होने तक कक्ष में ही रहें, चाहे आपका पेपर खत्म हो गया हो।
- एडमिट कार्ड लाना न भूलें : अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाएं, इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें।
- स्कैन्ड एडमिट कार्ड का उपयोग : यदि आप स्कैन्ड एडमिट कार्ड ले जा रहे हैं, तो ध्यान दें कि इसमें फोटो नहीं चिपकी है। यह हिस्सा केवल इनविजिलेटर के लिए है।
- फोटो की एक कॉपी : वेबसाइट से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड के साथ, एक फोटो की कॉपी भी अपने साथ ले जाएं। हालांकि, इसकी आवश्यकता न भी हो सकती है।
- फोटो आईडी भी लाएं : एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट) अपने साथ लाना अनिवार्य है।
- रफ शीट का उपयोग : परीक्षा के दौरान केवल परीक्षा के लिए दिए गए रफ शीट पर ही रफ वर्क करें।
- आंसर-शीट : एक पेपर के साथ केवल एक आंसर-शीट मिलेगी। सभी उत्तर इसी आंसर-शीट पर मार्क करें।
- पहली शिफ्ट (सुबह 9 से 10 बजे) : रिपोर्टिंग का समय 7:45 बजे तक।
- दूसरी शिफ्ट (दोपहर 11:45 से 12:45 बजे) : रिपोर्टिंग का समय 10:30 बजे तक।
- तीसरी शिफ्ट (दोपहर 2:30 से 3:30 बजे) : रिपोर्टिंग का समय 1:15 बजे तक।
- चौथी शिफ्ट (शाम 5:15 से 6:15 बजे) : रिपोर्टिंग का समय 4:00 बजे तक।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें