दिल्ली पुलिस रामलीला मैदान में होने वाली किसानों की महापंचायत को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली से होकर गुजरने वाले लोग पुलिस की एडवाइजरी को फॉलो कर सकते हैं।
किसानों की महापंचायत : दिल्ली जाने से पहले जान लें रूट डायवर्जन, स्टेशन जाने वाले भी रखें ध्यान
Mar 13, 2024 19:00
Mar 13, 2024 19:00
- दिल्ली में होगी किसानों की महापंचायत
- कई रास्तों पर यातायात रहेगा रेगुलेट
- पुलिस ने किया रुट्स का डायवर्जन
इन रास्तों पर यातायात रहेगा रेगुलेट
पुलिस द्वारा जारी एजवाइजरी के मुताबिक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्, असफ अली रोड, स्वामी विवेकानंद मार्, मिंटो रोड. नेताजी सुभाष मार्द. रंजीत सिंह फ्लाईओवर. भभूति मार्ग, चमन लाल मार्ग, बाराखंभा रोड, जय सिंह रोड, संसद मार्ग. बाबा खड़ग सिंह मार्ग, अशोका रोड. डीडीयू मार्ग और कनॉट सर्कस पर सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ट्रैफिक को रेगुलेट किया जाएगा।
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 13, 2024
In view of Farmers’ Mahapanchayat on 14.03.2024 at Ramlila Ground, traffic restrictions will be effective.
Please follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/438mr3j9Fc
इन इलाकों में होगा रूट डायवर्जन
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने दिल्ली गेट, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट चौक. गुरु नानक चौक, आर/कमला मार्केट. पहाड़गंज चौक, झंडेवालान, महाराजा रंजीत सिंह फ्लाईओवर (बाराखम्भा रोड से गुरुनानक चौक तक), टॉलस्टाय क्रॉसिंग, जनपथ रोड, कस्तुरबा गांधी क्रॉसिंग पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले भी रखें ध्यान
दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि ISBT, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की तरफ जा रहे हैं, वह घर से पहले ही निकलने का प्लान बनाएं। साथ ही जिन रास्तों का जिक्र किया गया है, उन पर जाने से बचें। पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक वाहनों विशेषकर मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। साथ ही इन रास्तों पर जाने वाले लोगों को अतिरिक्त समय लेकर निकलने को कहा है।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें