एनसीआर में लगे भूकंप के झटके : पश्चिमी दिल्ली में था केंद्र, जानिए क्या थी इसकी तीव्रता

पश्चिमी दिल्ली में था केंद्र, जानिए क्या थी इसकी तीव्रता
UPT | एनसीआर में लगे भूकंप के झटके

May 05, 2024 21:08

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। ये भूंकप रविवार की शाम करीब 4:19 बजे आया। इसका केंद्र पश्चिमी दिल्ली में रहा। हालांकि इसकी तीव्रता इतनी कम थी कि ज्यादातर लोगों को इसका अहसास तक नहीं हुआ।

May 05, 2024 21:08

Short Highlights
  • एनसीआर में लगे भूकंप के झटके
  • पश्चिमी दिल्ली में था केंद्र
  • किसी तरह का नुकसान नहीं
New Delhi : दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। ये भूंकप रविवार की शाम करीब 4:19 बजे आया। इसका केंद्र पश्चिमी दिल्ली में रहा। हालांकि इसकी तीव्रता इतनी कम थी कि ज्यादातर लोगों को इसका अहसास तक नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र था।

किसी तरह का नुकसान नहीं
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 2 मापी गई। यहीं कारण है कि बेहद कम लोगों को ही इसका अहसास हुआ। आपको बता दें कि सामान्य तौर पर रिक्टर स्केल पर 3 या उससे कम तीव्रता के भूकंप महसूस नहीं होते। यही कारण है कि इसमें किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता है। हालांकि यह भी ब़ड़ी बात है कि दशकों बाद दिल्ली में भूकंप का केंद्र बना है।

दिल्ली-गाजियाबाद खतरनाक क्षेत्र
भारत को भूंकप के खतरे के लिहाज से जोन 2, जोन 3, जोन 4 और जोन 5 में बांटा गया है। भूकंप की संवेदनशीलता के हिसाब से जोन 5 सबसे खतरनाक है। बुंलदशहर, देवरिया, गोरखपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत और दिल्ली समेत कई शहर जोन 4 में आते हैं। वहीं असम, मणिपुर और नागालैंड के कुछ जिले जोन 5 में आते हैं। वैज्ञानिक पहले से ही दिल्ली-एनसीआर में बड़े भूकंप की आशंका जाहिर कर चुके हैं।

दिल्ली की जमीन के नीचे कई फॉल्ट
वैज्ञानिक बताते हैं कि दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील जगह है। इसकी वजह है कि यहां की जमीन के नीचे कई फॉल्ट हैं, जो किसी भी दिन बड़े भूकंप का कारण बन सकते हैं। इसमें दिल्ली-मुरादाबाद सबसे बड़ी फॉल्ट लाइन है। वहीं मथुरा फॉल्ट लाइन और सोहना फॉल्ट लाइन भी बड़े फॉल्ट हैं। न सिर्फ दिल्ली, बल्कि 7 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला सिन्धु-गंगा का मैदान ही भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील है।

Also Read

श्रद्धांजलि देते हुए लिखा नोट- उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है

22 Nov 2024 03:43 PM

नेशनल पिता की जयंती पर भावुक हुए अखिलेश : श्रद्धांजलि देते हुए लिखा नोट- उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता और पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर को उन्होंने समाजवादी मूल्यों के प्रति नवीन प्रतिबद्धता का दिन बताया। और पढ़ें