न्यू ईयर ईव पर सोशल मीडिया सनसनी : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने एक्स पर बदली अपनी पहचान, अब इस नाम से जाने जाएंगे

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने एक्स पर बदली अपनी पहचान, अब इस नाम से जाने जाएंगे
UPT | Elon Musk Change Name

Dec 31, 2024 19:59

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट का नाम बदलकर 'केकियस मैक्सिमस' कर लिया है। साथ ही अपनी प्रोफाइल तस्वीर को 'पेपे द फ्रॉग' मीम से बदला है, जिसमें पेपे वीडियो गेम खेलते हुए नजर आ रहा है।

Dec 31, 2024 19:59

Elon Musk Change Name : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अपना वर्चुअल नाम बदल लिया है। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट का नाम बदलकर 'केकियस मैक्सिमस' कर लिया है। साथ ही अपनी प्रोफाइल तस्वीर को 'पेपे द फ्रॉग' मीम से बदला है, जिसमें पेपे वीडियो गेम खेलते हुए नजर आ रहा है। यह बदलाव सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। मस्क की यह गतिविधि उनके क्रिप्टो बाजार में गहरी रुचि का संकेत देती है।

एलन मस्क ने साल के आखिरी दिन यह कदम क्यों उठाया है, इसका उन्होंने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। लेकिन लोग इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी में मस्क की दिलचस्पी को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

क्या है नए नाम का मतलब
मस्क के नए वर्चुअल नाम 'केकियस मैक्सिमस' का यूं तो कोई मतलब नहीं है, लेकिन ध्यान से देखा जाए तो यह दो अलग-अलग चीजों को जोड़कर बनाया गया है। दरअसल मैक्सिमस मशहूर रोमन योद्धा कैरेक्टर है, जिस पर हॉलीवुड फिल्म ग्लेडिएटर भी बन चुकी है। मैक्सिमस के साथ जोड़ा गया दूसरा शब्द केकियस वास्तव में क्रिप्टोकरेंसी वर्ल्ड से जुड़ा हुआ है, जो पिछले कुछ दिनों में बेहद चर्चित हुआ है। 

केकियस मैक्सिमस वास्तव में एक मीम से प्रेरित क्रिप्टोकरेंसी टोकन है, जो मल्टीपल ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म्स को ऑपरेट कर रहा है। इनमें एथेरेयम और सोलाना भी शामिल हैं। हाल ही में यह क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बड़ा नाम बनकर उभरा है, जिसने निवेशकों और क्रिप्टो में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को आकर्षित किया है। 27 दिसंबर को इसकी कीमत 24 घंटे के अंदर करीब 497.56 फीसदी उछल गई थी, जिससे इसकी ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर $2,734,948 पहुंच गई है। एलन मस्क के इस नाम को अपने वर्चुअल अकाउंट के लिए इस्तेमाल करने का मतलब माना जा रहा है कि वे क्रिप्टो मार्केट में बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अभी तक मस्क ने अपनी तरफ से इस पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन मस्क के इस नाम को इस्तेमाल करते ही क्रिप्टो मार्केट में यह मीमकॉइन और तेजी से ऊपर बढ़ने लगा है।

प्रोफाइल फोटो भी बदला
टेस्ला के सीईओ मस्क ने अपने एक्स अकाउंट का नाम बदलने के साथ ही प्रोफाइल फोटो भी बदला है। इसके भी बड़े मतलब माने जा रहे हैं। दरअसल प्रोफाइल फोटो में उन्होंने 'Pepe the Frog' मीम की फोटो लगाई है। यह एक मेंढक की फोटो है, जो गोल्डन आर्मर पहने हुए है और हाथ में वीडियो गेम कंट्रोलर जॉयस्टिक लिए हुए है। यह तस्वीर सालों से ऑनलाइन ट्रेंडिंग होती रही है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर हास्य और व्यंग्य के प्रतीक के तौर पर ऑनलाइन पोस्ट्स में किया जाता रहा है। इसे भी क्रिप्टोकरेंसी वर्ल्ड में मस्क के नई भूमिका निभाने से जोड़कर देखा जा रहा है। 

एलन मस्क ने क्या कहा
एलन मस्क ने अब तक अपना वर्चुअल नाम बदलने या फोटो बदलने को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा,'Kekius Maximus जल्द ही हार्डकोर PoE में 80 के लेवल पर पहुंच जाएगा।' इस पोस्ट से भी स्पष्ट हो रहा है कि मस्क ने यह बदलाव क्रिप्टोकरेंसी से जोड़कर ही किया है। मस्क की क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी कोई नई नहीं है। वे लगातार डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ट्वीट करते रहते हैं, जिससे यह बेहत पॉपुलर हो गई है। इसी के चलते डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुने जाने के बाद एक्स के मालिक मस्क को Department of Government Efficiency के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी है। यह डिपार्टमेंट पहली बार मस्क ने ही प्रस्तावित किया था, जिसे ट्रंप ने अपने कैंपेन में सरकारी नौकरशाही को कम करने के तरीके के तौर पर प्रचारित किया था। 

मस्क पहले भी बदल चुके हैं अपना नाम 
मस्क ने पहले भी अपने एक्स अकाउंट का नाम बदला है। 26 जनवरी 2023 को उन्होंने खुद को 'मिस्टर ट्वीट' कहा और मजाक में लिखा कि अब वह इसे वापस नहीं बदल सकते। इससे पहले भी उन्होंने अपना नाम 'नॉटीयस मैक्सिमस' रखा था, लेकिन जल्द ही मूल नाम पर लौट आए। मस्क का ये अंदाज उनके फॉलोअर्स के बीच चर्चा का विषय बनता रहा है, जो उनकी सोशल मीडिया रणनीति का हिस्सा लगता है।

केकियस मैक्सिमस क्या है
  • केकियस एक नई क्रिप्टोकरेंसी है, जिसने हाल ही में 0.005667 डॉलर की कीमत पर 497.56 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।
  • इसका 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 27.3 लाख डॉलर (लगभग 23.36 करोड़ रुपये) रहा, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
  • यह क्रिप्टो 17 दिसंबर, 2024 को अपने सबसे निचले स्तर से 815.30 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर चुकी है। हालांकि, यह अब भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 24.30 प्रतिशत नीचे है।
एलन मस्क का क्रिप्टो बाजार पर रूख
  • मस्क का केकियस मैक्सिमस नाम और नई तस्वीर उनके क्रिप्टो बाजार में भागीदारी का इशारा कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही, मस्क ने एक्स पर फर्जी खातों और जोड़-तोड़ की रणनीतियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।
  • उन्होंने हाल ही में झूठे प्रचार और घोटाले फैलाने वाले अकाउंट्स पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उनका यह कदम क्रिप्टो बाजार में पारदर्शिता और विश्वास बनाए रखने की दिशा में अहम है। 

Also Read

टेली-लॉ पोर्टल ने अजीब सवालों से लेकर गंभीर मामलों तक का किया समाधान, यूपी में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन

5 Jan 2025 07:19 PM

नेशनल 1 करोड़ से अधिक लोगों ने ली फ्री कानूनी सलाह : टेली-लॉ पोर्टल ने अजीब सवालों से लेकर गंभीर मामलों तक का किया समाधान, यूपी में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन

भारत में कानूनी प्रक्रिया की जटिलता और लंबाई अक्सर लोगों को कानूनी मामलों में उलझने से रोकती है। वकीलों की महंगी फीस भी एक बड़ा कारण है... और पढ़ें