यूपी@7 : झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड, पीएम और सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड, पीएम और सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Nov 16, 2024 19:00

झांसी स्थित महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात को भीषण आग लगने की दुःखद घटना सामने आई है।

Nov 16, 2024 19:00

झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड पर सीएम ने जताया शोक
झांसी स्थित महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात को भीषण आग लगने की दुःखद घटना सामने आई है। इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की झुलसने और दम घुटने से मृत्यु हो गई। मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने बताया कि जिस वार्ड में आग लगी थी। वहां कुल 55 नवजात बच्चे भर्ती थे, जिनमें से 45 को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उनका इलाज जारी है। यह हादसा मेडिकल कॉलेज परिसर में कोहराम मच गया। जिससे माता-पिता अपने बच्चों को बचाने के लिए गुहार लगाते रहे। इस मामले पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने दुख जताया है। इसके साथ ही मुआवजे का ऐलान भी किया है।  नाराज परिजन अस्पताल के बाहर एकत्रित हैं और डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने परिजनों के लिए राहत कार्य के तहत हेल्पलाइन नंबर- 6389831357 जारी किया है, जिसका उद्देश्य उन्हें सही जानकारी और सहायता प्रदान करना है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर हमला
यूपी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) के काफिले पर ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में शुक्रवार शाम को हमला हुआ। यह घटना ग्वालियर-डबरा हाईवे पर उस समय हुई जब गाड़ी को आगे निकालने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। भीड़ ने मंत्री के काफिले को घेर लिया और सुरक्षाकर्मी सहित स्टाफ को गाड़ी से बाहर खींचकर लात-घूंसों से जमकर पीटा। इस दौरान हमलावरों ने मंत्री के स्टाफ से एक पिस्टल भी लूट ली थी। हालांकि, पुलिस ने समय रहते पिस्टल बरामद कर ली और मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली-लखनऊ हाइवे किनारे सूटकेस में मिला महिला का शव
हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर में दिल्ली-लखनऊ हाइवे किनारे एक संदिग्ध लाल रंग के सूटकेस में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने सूटकेस देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया हो सकता है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसे लूट के बाद हत्या का मामला बताया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही फोरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सपा सांसद की बेटी और CO में तीखी नोकझोंक
अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान गाड़ी चेकिंग को लेकर सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी और सीओ टांडा के बीच विवाद हुआ है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सांसद की बेटी छाया वर्मा और सीओ टांडा शुभम के बीच तीखी बहस होती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना 14 नवम्बर की है, जब टांडा के पूर्व ब्लाक प्रमुख लवकुश वर्मा की गाड़ी की चेकिंग के दौरान यह विवाद उत्पन्न हुआ। सपा ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अन्ना को भारतीय किसान यूनियन का मिला समर्थन
मृतक अनुराग यादव के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पिछले छह दिन से कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी जज सिंह अन्ना को भारतीय किसान यूनियन का समर्थन मिला है। जज सिंह अन्ना जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबरूद्दीनपुर में अनुराग यादव हत्याकांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आमरण अनशन पर है। उनका कहना है कि दीपावाली से एक दिन पूर्व परिवार के इकलौते बेटे की जघन्य हत्या कर दी गयी लेकिन परिवार को अब तक न्याय नहीं मिल सका है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

बोले-विकास के बैरियर से अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला राज्य बना यूपी 

16 Nov 2024 08:37 PM

नेशनल मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी पवेलियन का शुभारंभ किया : बोले-विकास के बैरियर से अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला राज्य बना यूपी 

योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सरकारों पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पहले विकास से अछूता था। भारत के विकास का बैरियर माना जाता था। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। 96 लाख  सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम के जरिए यूपी अब देश के एमएसएमई सेक्टर का महत्वपूर्ण आधार बन चु... और पढ़ें