अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान गाड़ी चेकिंग को लेकर सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी और सीओ टांडा के बीच विवाद हुआ है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है...
सपा सांसद की बेटी और CO में तीखी नोकझोंक : वाहन जांच को लेकर छिड़ा बवाल, पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप
Nov 16, 2024 14:37
Nov 16, 2024 14:37
यह भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, अस्पताल के गेट पर डटे हैं परिजन
चेंकिग के दौरान पहुंची सांसद की बेटी
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पुलिस ने लवकुश वर्मा की गाड़ी की चेकिंग की, तभी सपा प्रत्याशी की बेटी छाया वर्मा मौके पर पहुंचीं और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगीं। उनका आरोप था कि पुलिस सत्ता के दबाव में आकर चुनावी गतिविधियों को प्रभावित करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है। सीओ टांडा शुभम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह केवल एक रूटीन चेकिंग थी। उन्होंने बताया कि चेकिंग का उद्देश्य चुनावी नियमों का पालन करना था, लेकिन छाया वर्मा ने इसे गलत तरीके से लिया और इस पर बहस करने लगीं।
लालजी वर्मा ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप
इस घटनाक्रम के बाद, सपा सांसद लालजी वर्मा ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके गांव के मोड़ पर चेकिंग का नाका लगा दिया गया है और केवल सपा कार्यकर्ताओं की कारों को रोका जा रहा है, जबकि उनकी कारों पर पास लगे हुए हैं। वहीं, भाजपा समर्थकों की झंडा लगी कारें बिना किसी रुकावट के गुजर रही हैं और उनकी चेकिंग नहीं की जा रही।
यह भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड : विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, अखिलेश बोले- ये घटना प्रशासन की लापरवाही से हुआ, जानिए किसने क्या कहा...
'सपा कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास'
सांसद ने आरोप लगाया कि प्रशासन जानबूझकर सपा कार्यकर्ताओं को डराने और परेशान करने के लिए ऐसा कर रहा है। उन्होंने एडिशनल एसपी, सीओ, एसडीएम और एसओ पर सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का भी आरोप लगाया है।
Also Read
16 Nov 2024 04:28 PM
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ के डीआईजी राज बिहारी सिंह ने परेड की सलामी ली। ट्रेनिंग परेड के बाद 337 नए रिक्रूटरों ने सीआरपीएफ ट्रेनिंग... और पढ़ें