भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ (Neha Singh Rathore) के साथ नोएडा में एक हादसा हो गया। बुधवार रात उनकी गाड़ी को भारत सरकार की गाड़ी ने टक्कर मारी है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके (अब X) दी है।
Neha Singh Rathore Accident : नेहा सिंह राठौड़ की कार को भारत सरकार की गाड़ी ने मारी टक्कर, पति हिमांशु घायल
Mar 21, 2024 13:09
Mar 21, 2024 13:09
नोएडा के एक न्यूज़ चैनल के ऑफिस गये थे
नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है-अभी थोड़ी देर पहले नोएडा से वापस आते समय लोधी कॉलोनी के पास मेरी कैब का एक्सीडेंट हो गया। एक तेज रफ़्तार nexon गाड़ी अचानक हमारी कैब के सामने आ गई। nexon गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ था।मैं सुरक्षित हूं। हिमांशु के घुटने में मामूली चोट लगी है। हम लोग मेरे इंटरव्यू के सिलसिले में नोएडा के एक न्यूज़ चैनल के ऑफिस गये थे।मुझे लग रहा है कि इस दुर्घटना की सूचना सार्वजनिक की जानी चाहिए तो ये वीडियो अपलोड कर दे रही हूं।
नेहा के पति हिमांशु का दावा-नशे में था ड्राइवरअभी थोड़ी देर पहले नोएडा से वापस आते समय लोधी कॉलोनी के पास मेरी कैब का एक्सीडेंट हो गया.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 20, 2024
एक तेज रफ़्तार nexon गाड़ी अचानक हमारी कैब के सामने आ गई. nexon गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ था.
मैं सुरक्षित हूँ. हिमांशु के घुटने में मामूली चोट लगी है.
हम लोग मेरे इंटरव्यू के… pic.twitter.com/WDtgynmOpQ
लोकगायिका के पति हिमांशु का दावा है कि ड्राइवर नशे में था। नेहा ने अपने एक्स हैंडल जो वीडियो शेयर किया है उसमें नेहा के पति हिमांशु को यह दावा करते हुए भी देखा जा सकता है कि ड्राइवर नशे में था और उसे इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं था कि उसके आसपास क्या हो रहा है। वहीं वीडियो में नेहा भी ड्राइवर से पूछती दिखाई पड़ रही हैं। "आप भारत सरकार लिखके गाड़ी चला रहे हैं, और दारू पी रखे हैं? मैं मर गई होती, मुझे चोट लगी होती, तो इसकी ज़िम्मेदारी लेते आप?" वीडियो में नेहा को ड्राइवर से पूछते हुए देखा जा सकता है।
पहले भी हो चुका है हादसा
आपको बता दें कि बिहार में का बा? यूपी में का बा? गाने से फैंस के बीच मशहूर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के साथ इस तरह का हादसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले 9 फरवरी 2023 में कैमूर में भी उनकी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी। इस घटना में उनको कोई चोट तो नहीं आई थी लेकिन उनकी कार डैमेज हो गई थी। इस बात की जानकारी भी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर साझा की थी।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें