लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को लगातार झटके लग रहे है। दरअसल यूपी के अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली कांग्रेस में शामिल हो गए...
यूपी में बसपा को बड़ा झटका : पूर्व सांसद दानिश अली ने कांग्रेस का हाथ थामा
Mar 20, 2024 17:08
Mar 20, 2024 17:08
हापुड़ के रहने वाले हैं दानिश
दानिश अली मूल रूप से हापुड़ के रहने वाले हैं और अमरोहा से बसपा के टिकट पर सांसद बने थे। उन्होंने अपना राजनीतिक सफर जनता दल (सेक्यूलर) के साथ शुरू किया। उन्हें जनरल सेकेट्री तक की जिम्मेदारी दी गई। कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) को मिलाने में दानिश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दानिश 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। इसके बाद उन्हें अमरोहा से चुनाव लड़ने का मौका मिला था। दानिश के दादा महमूद अली विधायक और फिर 1977 में हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं।
दिसंबर में मायावती ने निलंबित कर दिया था
बसपा के पूर्व सांसद दानिश अली पिछले साल तब चर्चा में आए थे, जब दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से संसद में अमर्यादित टिप्पणी की थी। इस प्रकरण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दानिश के आवास पर जाकर उनसे मिले थे। तब से दानिश और कांग्रेस के बीच नजदीकी बढ़ने लगी थीं। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया था।
दानिश के पास कितनी संपत्ति
दानिश अली ने 2019 के चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास उस समय कुल सात करोड़ 49 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है। तब उनके ऊपर करीब साढ़े पांच करोड़ की देनदारियां थीं। दानिश के पास तीन करोड़ 94 लाख रुपये की खेतीहर जमीन भी है जबकि ढाई करोड़ रुपये के रिहायशी भवन भी हैं।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें