कांग्रेस के पूर्व चर्चित प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। थोड़ी देर पहले उन्हें दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में देखा गया है...
बड़ी खबर : गौरव वल्लभ भाजपा में शामिल, आज ही दिया था कांग्रेस से इस्तीफा
Apr 04, 2024 12:56
Apr 04, 2024 12:56
New Delhi: प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। थोड़ी देर पहले उन्हें दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में देखा गया है...#NewDelhi #Congress #UttarPradeshTimes #UttarPradesh #gouravvallabh #WealthCreators #गौरववल्लभ #सनातन_विरोधी @GouravVallabh @INCIndia @BJP4India pic.twitter.com/ZwKJF2DGa9
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 4, 2024
आपको बता दें कि गौरव वल्लभ के साथ आरजेडी नेता उपेन्द्र प्रसाद भी बीजेपी में शामिल होंगे। उपेन्द्र प्रसाद 2019 लोकसभा चुनाव औरंगाबाद से चुनाव लड़े थे। इसके अलावा बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस को एक और झटका : गौरव वल्लभ ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- …वेल्थ क्रिएटर्स को गाली नहीं दे सकता
'कांग्रेस दिशाहीन होकर चुनाव में आगे बढ़ रही'
इससे पहले कांग्रेस के चर्चित प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बुधवार को ही मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन कर ली थी। उनका कहना है कि कांग्रेस दिशाहीन होकर चुनाव में आगे बढ़ रही है। ऐसे में उसके साथ बने रहने का कोई मतलब नहीं बनता है। गौरव वल्लभ ने पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित करते हुए इस्तीफा दिया है, जिसे उन्होंने ट्वीट भी किया है।
Also Read
11 Dec 2024 07:02 PM
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के कॉन्क्लेव की थीम है “कुल हानि की रोकथाम-जोखिम से लचीलापन’। यह दूरदर्शी थीम समुदायों को सशक्त बनाने, लचीली प्रणालियों का निर्माण करने और एक सुरक्षित, अधिक न्यायसंगत दुनिया को बढ़ावा देते हुए जोखिमों को कम करने की आवश्यकता को रेखांकित करती है। और पढ़ें