Indian Cricket Team : गौतम गंभीर बने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच, राहुल द्रविड़ की ली जगह 

गौतम गंभीर बने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच, राहुल द्रविड़ की ली जगह 
UPT | गौतम गंभीर और जय शाह

Jul 10, 2024 05:51

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को नई दी गई है। अब गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है...

Jul 10, 2024 05:51

New Delhi News : भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को नई दी गई है। अब गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है। गंभीर को नया हेड कोच बनाए जाने का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने किया है।

बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म गया है। द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद हेड कोच का पद संभाला था। हालांकि उनका कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक ही था, मगर BCCI ने बढ़ा दिया था।
अपने काम को लेकर गंभीर है गौतम
बता दें 42 साल के गौतम गंभीर ने अपने करियर में कई उतार -चढ़ाव देखें साथ ही कई आयामों को हासिल भी किया। साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली गई 97 रनों की पारी भी यादगार है।  वनडे में उन्होंने 11 शतकीय पारियां खेलीं। गंभीर ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 27.41 की रही। गंभीर की ही गंभीर मेंटरशिप में KKR टीम चैम्पियन बना।

बता दें कि गंभीर हेड कोच पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले ही उम्मीदवार थे। उन्होंने कोच पद के लिए इंटरव्यू से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद जय शाह ने इस बात पर मुहर लगा दी।फिलहाल भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर है। इसके बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगी। जहां गंभीर अपनी कमान संभालेंगे।

Also Read

पर्यावरण मंत्री लाए कृत्रिम वर्षा का प्रस्ताव, जानें बिन बादल कैसे होगी बरसात...

23 Oct 2024 03:53 PM

नेशनल दिल्ली में एक्यूआई 400 के करीब : पर्यावरण मंत्री लाए कृत्रिम वर्षा का प्रस्ताव, जानें बिन बादल कैसे होगी बरसात...

दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है, इसका असर एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में 400 के करीब पहुंच गया है... और पढ़ें