राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त और 10 अन्य राज्य सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई। शपथ के साथ ही एक माह से राज्य सूचना आयोग में बंद चल रहा कार्य फिर शुरू हो गया।
शपथ के साथ कार्य शुरू : सूचना आयोग की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और ऑनलाइन करें : राज्यपाल
Mar 13, 2024 16:30
Mar 13, 2024 16:30
राज्यपाल ने कार्य निष्पादन पर भी चर्चा की
राज्यपाल ने सूचना आयुक्तों से कार्य निष्पादन पर चर्चा भी की और उन्हें तीव्र कार्य निष्पादन, दृढ़ता से कार्य करने, कार्य निष्पादन के लिए सिस्टम बनाने और कार्य प्रणाली को ऑनलाइन करके पारदर्शिता बढ़ाने का सुझाव दिया। मुख्य सूचना आयुक्त ने सूचना के अधिकार को सुदृढ़ करने, लोगों तक उनके द्वारा वांछित सूचनाओं को उपलब्ध कराने तथा कार्यों में पारदर्शिता रखने हेतु अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। इस अवसर कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव प्रशासनिक सेवा एवं सचिवालय प्रशासन के रवीन्द्र नायक, सचिव उप्र सूचना आयोग जेपी चौरसिया, रजिस्ट्रार सूचना आयोग संदीप गुप्ता और राज्य सूचना आयुक्तों के परिजन भी उपस्थित थे।
Also Read
22 Nov 2024 06:00 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें