Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram के डाउन होने की खबर ने लाखों यूजर्स को प्रभावित किया। 8 अक्तूबर को आउटेज की पुष्टि आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट...
इंस्टाग्राम हुआ डाउन : सैकड़ों यूजर्स ने की शिकायत, लॉगिन और सर्वर में आई दिक्कत
Oct 08, 2024 12:44
Oct 08, 2024 12:44
Downdetector ने भी आउटेज की पुष्टि
रिपोर्ट्स के अनुसार इस आउटेज की शुरुआत सुबह 11:15 बजे के आसपास हुई। downdetector पर अब तक करीब 500 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई हैं। इन शिकायतों के अनुसार 70 प्रतिशत यूजर्स को लॉगिन करने में समस्या हो रही है। 16 प्रतिशत ने सर्वर एरर की रिपोर्ट दी है। जबकि 14 प्रतिशत लोगों ने एप्लिकेशन के अन्य कार्यों में कठिनाइयों की बात कही है। Instagram के डाउन होने की वजह से न केवल व्यक्तिगत यूजर्स बल्कि अनेक बिजनेस अकाउंट्स, सेलिब्रिटीज और इंफ्लूएंसर्स भी प्रभावित हुए हैं। जो इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ जुड़े रहते हैं। कई उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी निराशा व्यक्त की है, जिससे यह मुद्दा और अधिक चर्चा में आ गया है।
Instagram down for everyone?#instagram pic.twitter.com/n9awLyVYjj
— Bhoomika (@bhoomika_r_) October 8, 2024
Instagram down pic.twitter.com/Vo1bDvRVix
— Amrit Jsl (@AmritJsl) October 8, 2024
स्पष्ट नहीं हो पाया आउटेज का कारण
Instagram की ओर से इस आउटेज का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन तकनीकी टीम इस समस्या के समाधान के लिए सक्रियता से कार्यरत है। विशेषज्ञों का मानना है कि आजकल के डिजिटल युग में Instagram जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर आउटेज होने से यूजर्स के जीवन में सीधा प्रभाव पड़ता है। क्योंकि यह न केवल मनोरंजन का स्रोत है बल्कि व्यवसाय और संपर्क का भी महत्वपूर्ण माध्यम है।
Also Read
21 Nov 2024 07:00 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। यह फैसला फिल्म की "सामाजिक और ऐतिहासिक प्रासंगिकता" के कारण लिया गया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें