IPL 2024 : मुंबई को चार विकेट से हराकर लखनऊ ने जीत हासिल की, 7 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए

मुंबई को चार विकेट से हराकर लखनऊ ने जीत हासिल की, 7 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए
UPT | बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस

May 01, 2024 01:31

आईपीएल-2024 का 48वां मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में...

May 01, 2024 01:31

IPL 2024 : मंगलवार को आईपीएल (IPL) 2024 का 48वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई (Mumbai Indians) ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 04 विकेट से मेहमानों को मात दी।

7 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए
आईपीएल-2024 का 48वां मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। केएल राहुल की टीम के खाते में 12 अंक हो गए। जबकि चेन्नई चौथे स्थान पर खिसक गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए।

99 रन के स्कोर पर आउट हुए दीपक हुड्डा
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। इस रोमांचक खेल में  हार्दिक पांड्या ने टीम को दूसरा झटका दिया। उन्होंने आठवें ओवर में कप्तान केएल राहुल को मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। वह तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए स्टोइनिस और दीपक हुड्डा के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई जिसे पांड्या ने ही तोड़ा। उन्होंने दीपक हुड्डा को 99 रन के स्कोर पर आउट किया। वह 18 रन बनाकर लौटे। 

Also Read

नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

23 Nov 2024 02:00 AM

लखनऊ UP ‌By-Election : नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें