IPL 2024 : मुंबई को चार विकेट से हराकर लखनऊ ने जीत हासिल की, 7 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए

मुंबई को चार विकेट से हराकर लखनऊ ने जीत हासिल की, 7 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए
UPT | बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस

May 01, 2024 01:31

आईपीएल-2024 का 48वां मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में...

May 01, 2024 01:31

IPL 2024 : मंगलवार को आईपीएल (IPL) 2024 का 48वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई (Mumbai Indians) ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 04 विकेट से मेहमानों को मात दी।

7 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए
आईपीएल-2024 का 48वां मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। केएल राहुल की टीम के खाते में 12 अंक हो गए। जबकि चेन्नई चौथे स्थान पर खिसक गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए।

99 रन के स्कोर पर आउट हुए दीपक हुड्डा
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। इस रोमांचक खेल में  हार्दिक पांड्या ने टीम को दूसरा झटका दिया। उन्होंने आठवें ओवर में कप्तान केएल राहुल को मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। वह तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए स्टोइनिस और दीपक हुड्डा के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई जिसे पांड्या ने ही तोड़ा। उन्होंने दीपक हुड्डा को 99 रन के स्कोर पर आउट किया। वह 18 रन बनाकर लौटे। 

Also Read

अमेठी हत्याकांड पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

5 Oct 2024 06:34 PM

लखनऊ यूपी@7 : अमेठी हत्याकांड पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UP Latest News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर जनपद अमेठी में शिक्षक और उसके परिवार की हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से भेंट की। वहीं अमेठी पुलिस ने शिक्षक व उसकी पत्नी और बच्चीयों के हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम ... और पढ़ें