IRCTC का नया टूर पैकेज : EMI पर करें गंगासागर, जगन्नाथ, काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन, ऐसे करें बुकिंग

EMI पर करें गंगासागर, जगन्नाथ, काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन, ऐसे करें बुकिंग
UPT | IRCTC का नया टूर पैकेज

Aug 13, 2024 16:40

धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने एक विशेष टूर पैकेज की घोषणा की है।

Aug 13, 2024 16:40

New Delhi : धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने एक विशेष टूर पैकेज की घोषणा की है। इस टूर पैकेज के तहत भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से गंगासागर, काली माता मंदिर, काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा का आयोजन 9 रात और 10 दिन का होगा, जिसकी बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी। इस यात्रा के लिए EMI का विकल्प भी उपलब्ध है, जिसमें मासिक किस्त केवल 873 रुपये होगी। टूर पैकेज का आयोजन 14 सितंबर 2024 से 23 सितंबर 2024 तक किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट और वाराणसी जैसे प्रमुख स्टेशनों से ट्रेन में सवार होने की सुविधा मिलेगी। 

यात्रा के दौरान कई धार्मिक स्थलों के दर्शन
इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने का अवसर मिलेगा। इनमें वैद्यनाथ मंदिर (जसडीह), विष्णुपद मंदिर और अन्य स्थानीय मंदिर (गया), जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर और पुरी के स्थानीय मंदिर शामिल हैं। इसके साथ ही गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और अन्य मंदिरों के दर्शन भी कराए जाएंगे।



टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
इस टूर पैकेज में यात्रा के दौरान 2 एसी, 3 एसी और स्लीपर क्लास में सफर की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, यात्रियों को सफर के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। यात्रियों को स्थानीय भ्रमण के लिए नॉन एसी और एसी बसों की सुविधा भी मिलेगी।

इकोनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास)
स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 18,000 रुपये में उपलब्ध है। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए यह पैकेज 16,850 रुपये का होगा। इसमें स्लीपर क्लास में ट्रेन यात्रा, नॉन एसी होटल में ठहरने और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा शामिल होगी।

स्टैंडर्ड क्लास
3 एसी क्लास के लिए एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 29,650 रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए यह पैकेज 28,350 रुपये का है। इसमें 3 एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, एसी होटल में ठहरने और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी।

कम्फर्ट क्लास
2 एसी क्लास के तहत एक, दो या तीन यात्रियों के साथ ठहरने का पैकेज 38,350 रुपये का है। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए यह पैकेज 37,300 रुपये का होगा। इसमें 2 एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, एसी होटल में ठहरने और एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। इस पैकेज के साथ एलटीसी और ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी, जिसमें मासिक किस्त मात्र 873 रुपये होगी। 

ऐसे करें बुकिंग
इस विशेष यात्रा पैकेज की बुकिंग के लिए आप लखनऊ, कानपुर, आगरा, ग्वालियर, झांसी, मथुरा और वाराणसी के IRCTC कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। इस टूर पैकेज में यात्रा करके श्रद्धालु आसानी से अपने धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं और भारत की सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव कर सकते हैं।

Also Read

नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

23 Nov 2024 02:00 AM

लखनऊ UP ‌By-Election : नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें