जेईई मेन 2025 परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव : सेक्शन बी में नहीं मिलेंगे विकल्प, एक से अधिक आवेदन पर नहीं दे पाएंगे परीक्षा

सेक्शन बी में नहीं मिलेंगे विकल्प, एक से अधिक आवेदन पर नहीं दे पाएंगे परीक्षा
UPT | प्रतीकात्मक

Oct 30, 2024 12:49

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 की परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब सेक्शन बी में छात्रों को विकल्प नहीं मिलेगा। सेक्शन बी में प्रत्येक विषय में केवल 5 प्रश्न होंगे और सभी का उत्तर देना अनिवार्य होगा।

Oct 30, 2024 12:49

Short Highlights
  • कुल 75 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी
  • सेक्शन बी में प्रत्येक विषय में केवल 5 प्रश्न होंगे
  • एक से अधिक आवेदन पर रद्द होगा पंजीकरण
     
JEE Main 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 की परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब सेक्शन बी में छात्रों को विकल्प नहीं मिलेगा। कोरोना महामारी के कारण पहले सेक्शन बी में 10 प्रश्न होते थे, जिनमें से केवल 5 का जवाब देना होता था। लेकिन अब सेक्शन बी में प्रत्येक विषय में केवल 5 प्रश्न होंगे और सभी का उत्तर देना अनिवार्य होगा। 

तीन घंटे की होगी परीक्षा
जेईई मेन 2025 परीक्षा में दो सेक्शन होंगे: सेक्शन ए और सेक्शन बी। सेक्शन ए में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में से प्रत्येक विषय में 20-20 मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे। सेक्शन बी में प्रत्येक विषय में 5 प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर देना अनिवार्य होगा। दोनों सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग होगी। कुल 75 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी। छात्रों को अपनी तैयारी के अनुसार इस परीक्षा पैटर्न के आधार पर रणनीति बनानी होगी।


एक से अधिक आवेदन पर रद्द होगा पंजीकरण
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे केवल एक ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। यदि कोई छात्र एक से अधिक आवेदन पत्र भरता है, तो उसका आवेदन पत्र रद किया जाएगा और उसे डिबार कर दिया जाएगा। इसके अलावा, उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया जाएगा और वह भविष्य में किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा। इसके अलावा, आवेदन पत्र में गलत जानकारी देने पर भी मामला दर्ज का प्रावधान है। इसलिए, छात्रों को अपने आवेदन पत्र में सावधानी से और सही जानकारी भरनी चाहिए।

परीक्षा प्रक्रिया में होंगे महत्वपूर्ण बदलाव
उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट के बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की परीक्षा प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, सुधारों की योजना बनाई जा रही है, जिसका प्रभाव जेईई मेन 2025 की परीक्षा पर पड़ेगा। एनटीए ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अधिक जानकारी के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जेईई मेन की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं—जैसे असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के लिए 22 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 22 नवंबर को रात नौ बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसी दिन रात 11:50 मिनट तक दाखिला प्रवेश परीक्षा की फीस जमा करनी होगी। जनवरी के पहले हफ्ते तक परीक्षा केंद्र और शहरों की जानकारी अपलोड की जाएगी। परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे। उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में लिखे परीक्षा केंद्र और शहर के आधार पर परीक्षा केंद्र अलॉट किए जाएंगे।

Also Read

अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

22 Nov 2024 08:47 PM

नेशनल मौलाना तौकीर रजा का बयान: अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें