JEE Mains Result Out : एनटीए ने जारी किया जेईई-मेन का परिणाम, हिमांशू यादव को यूपी में पहला स्थान

एनटीए ने जारी किया जेईई-मेन का परिणाम, हिमांशू यादव को यूपी में पहला स्थान
UPT | JEE Mains Result

Apr 25, 2024 02:03

जेईई-मेन में 56 उम्मीदवारों ने 100% स्कोर हासिल किया है। इसमें अधिकतम छात्र तेलंगाना से हैं। जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जिसकी अंतिम उत्तर कुंजी अब आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac पर उपलब्ध है।

Apr 25, 2024 02:03

JEE Mains Result Out : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जेईई मेंस 2024 सत्र 2 का परिणाम 24 अप्रैल यानी बुधवार को रात 11 बजकर 30 मिनट पर जारी कर दिया गया। इसमें हिमांशू यादव ने यूपी में पहला स्थान हासिल किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं। जेईई-मेन में 56 उम्मीदवारों ने 100% स्कोर हासिल किया है। इसमें अधिकतम छात्र तेलंगाना से हैं। जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जिसकी अंतिम उत्तर कुंजी अब आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac पर उपलब्ध है।

100 पर्सेंटाइल पाने वाले उम्मीदवारों की सूची में दो लड़कियां भी शामिल हैं, जिनके नाम दिल्ली की शायना सिन्हा और दूसरी कर्नाटक की सान्वी जैन हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की भूमिका साहा ने थर्ड जेंडर वर्ग में 56.6784820 पर्सेंटाइल हासिल किया है। हिमांशू यादव ने यूपी में टॉप किया है। जेईई मेन सत्र 2 2024 के लिए परीक्षा 4 से 12 अप्रैल तक भारत के 319 शहरों और विदेश के 22 शहरों में हुई। जेईई मेंस परीक्षा में लगभग 12.57 लाख छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा के लिए 24 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
1.
सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
2. फिर, होम पेज पर उपलब्ध लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करें।
इसके बाद, “जेईई मेन रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
3. अब, आपका एनटीए जेईई परिणाम और स्कोरकार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
 

Also Read

10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 108 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

6 Oct 2024 11:53 AM

नेशनल NABARD Recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 108 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। और पढ़ें