झांसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : स्नेचिंग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल

स्नेचिंग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल
UPT | झांसी।

Sep 04, 2024 19:33

झांसी में पुलिस ने स्नेचिंग के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक घायल है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

Sep 04, 2024 19:33

Jhansi News : झांसी पुलिस ने शहर में बढ़ती स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। स्वाट टीम और थाना सीपरी बाजार की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

ये है पूरा मामला
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान प्रधुमन अहिरवार (घायल) और दीपेश अहिरवार के रूप में हुई है। दोनों अपराधी थाना सीपरी बाजार में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 282/2024 धारा 304(2) बीएनएस और थाना नवाबाद में पंजीकृत मु.अ.स.427/24 धारा 304(2) बीएनएस में वांछित थे।

पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध असलाह, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। 

Also Read

नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

23 Nov 2024 02:00 AM

लखनऊ UP ‌By-Election : नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें