झांसी पुलिस और एसओजी को मिली बड़ी सफलता : अगवा की गई छात्रा नोएडा में मिली, व्हाट्सएप कॉलिंग कर मांगी छह लाख रुपये की फिरौती

अगवा की गई छात्रा नोएडा में मिली, व्हाट्सएप कॉलिंग कर मांगी छह लाख रुपये की फिरौती
UPT | फाइल फोटो।

Nov 20, 2024 20:34

झांसी पुलिस और एसओजी की टीम ने साझा का कार्रवाई करते हुए आज बुधवार तड़के नोएडा से अपहृत छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया है। टोड़ी...

Nov 20, 2024 20:34

Short Highlights
  • छात्रा के टुकड़े-टुकड़े करके हत्या करने की दी धमकी।
  • झांसी के नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर से जीएनएन कोर्स करती है छात्रा।

 

Jhansi News : झांसी पुलिस और एसओजी की टीम ने साझा का कार्रवाई करते हुए आज बुधवार तड़के नोएडा से अपहृत छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया है। टोड़ी फतेहपुर की रहने वाली नर्सिंग छात्रा का सोमवार को अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसके पिता से व्हाट्सएप कॉलिंग कर छह लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पिता की तहरीर के बाद पुलिस और एसओजी टीम छात्र की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को सीडीआर खंगालने के बाद अपहरणकर्ताओं की लोकेशन दिल्ली मिली थी। इसके बाद एसओजी और पुलिस टीम ने दिल्ली में कई जगह दाबिश दी। 



ट्रेनिंग सेंटर के लिए निकली नर्सिंग छात्रा
झांसी पुलिस और एसओजी की टीम ने बुधवार तड़के युवती को नोएडा से बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक आरए गोपीनाथ सोनी के मुताबिक, छात्रा को सकुशल बरामद किया गया है। चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, झांसी के टोड़ी फतेहपुर से ट्रेनिंग सेंटर के लिए निकली नर्सिंग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। परिजन से व्हाट्सएप कॉल कर अपहरणकर्ताओं ने छह लाख रुपये की फिरौती मांगी। पैसा न मिलने पर छात्रा की हत्या की धमकी दी। 

 ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में अवैध अस्पताल सील : SDM ने मारा छापा, बंद करने के बावजूद संचालन शुरू, कहा- होगा मुकदमा दर्ज

सोमवार करीब 11 बजे घर से निकली थी छात्रा
जिले के थाना टोड़ी फतेहपुर की दिव्यांग छात्रा झांसी के नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर से जीएनएन कोर्स करती है। पिता किसान है और खेती करते हैं। परिजन के मुताबिक, सोमवार करीब 11 बजे घर से वह निकली थी। मऊरानीपुर पहुंचने पर बस से झांसी रवाना हुई। यहां से उसका अपहरण हुआ। यह बात उनको तब पता चली जब शाम को उनके मोबाइल पर युवकों ने व्हाट्सएप कॉल करके यह बात बताई। पिता के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं ने धमकाते हुए छह लाख रुपये फिरौती मांगी। पैसा न मिलने पर छात्रा के टुकड़े-टुकड़े करके हत्या करने की धमकी दी थी। 

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : महाकुंभ में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल, पलक झपकते ही आग पर पा लेंगे काबू

Also Read

सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की डेट शीट जारी की, 15 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

20 Nov 2024 10:03 PM

नेशनल आज की बड़ी खबर : सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की डेट शीट जारी की, 15 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

सीबीएसई की 10वीं 12वीं की परीक्षाओं की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से ली जा सकेंगी। परीक्षार्थियों को सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर 10वीं डेट शीट 2025 और 12वीं डेट शीट 2025 पर जाकर क्लिक करना होगा। और पढ़ें