केरल से सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद वी सिवादासन को खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस की ओर से धमकी भरा कॉल मिला है। इस मामले में उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़...
संसद और लाल किला उड़ाने की धमकी : खालिस्तानियों की करतूत, उपराष्ट्रपति को सांसद ने चिट्ठी में ये लिखा
Jul 22, 2024 11:03
Jul 22, 2024 11:03
सांसद वी सिवादासन ने अपने एक पत्र में बताया कि उन्हें 21 जुलाई 2024 को रात 11:30 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को 'सिख्स फॉर जस्टिस' की ओर से बताया और धमकी भरी बातें कहीं। सांसद ने बताया कि उनके इस अवैध फोन के समय वे ए.ए. रहीम के साथ 1GL एयरपोर्ट लाउंज में मौजूद थे, जहां वे अपने कार्यों में व्यस्त थे।
सिख फॉर जस्टिस की धमकी
सांसद वी शिवदासन को सिख फॉर जस्टिस संगठन से धमकी मिलने के मामले में हलचल मच गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक कॉल आया जिसमें धमकी दी गई थी कि भारतीय संसद और लाल किले के एरिया पर हमला किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने मैसेज भी शेयर किया जिसमें धमकी देने वाले ने कहा कि अगर वे खालिस्तान जनमत संग्रह का अनुभव नहीं करना चाहते हैं तो घर पर रहें। इस घटना के बाद सांसद ने सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया और मामले की जांच का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेकर विचार करने की अपील की है। इस मामले में गुरवंत सिंह पन्नू, सिखों के प्रति संदेश देने वाले व्यक्ति के नाम से एक संदेश भी आया था, जिसने मामले को और भी गंभीरता के साथ देखा जा रहा है।
खालिस्तानी ने सांसद को फोन कर दी धमकी : उड़ा देंगे संसद और लालकिला…, वी शिवदासन ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र@VPIndia @Jagdeepdhankha #जगदीप_धनखड़ #संसद pic.twitter.com/tz8bnkUZwG
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) July 22, 2024
सांसद ने दर्ज कराई शिकायत
सांसद वी सिवादासन ने पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस के प्रभारी डीसीपी को एक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पत्र में बताया है कि एक मामले के संबंध में वे नई दिल्ली के प्रभारी डीसीपी को जानकारी दे चुके हैं और इस मामले पर शिकायत दर्ज करवाई गई है। सांसद ने सभापति जगदीप धनखड़ को भी एक अनुरोध किया है कि वे इस मामले पर ध्यान दें और आवश्यक कार्रवाई करें। इस शिकायत में उन्होंने सभापति से यह भी अनुरोध किया है कि वह इस मुद्दे पर उचित विचार-विमर्श करें और संबंधित अधिकारियों को उपयुक्त जांच-परीक्षा के लिए निर्देश दें।
सिख फॉर जस्टिस पर बैन की तैयारी
केंद्र सरकार ने नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की जांच के आधार पर यूनाइटेड सिख्स फॉर जस्टिस (Sikh For Justice) और उसके प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कई मामलों में प्रतिबंधित करने की योजना बना ली है। इस फैसले का आधार नए सबूतों पर है, जो NIA की जांच में प्राप्त हुए हैं। NIA ने बताया है कि उनके पास सिख फॉर जस्टिस और गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ अनेक मामले दर्ज हैं, जिनमें से कुछ गंभीर आरोप भी शामिल हैं। इस तरह, सरकार ने अगले पांच सालों के लिए इन तरह के संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकते हैं।
Also Read
15 Jan 2025 09:06 PM
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को उनके जन्मदिन के मौके पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनकी और उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियां सरकारी खर्चे पर लगवाने के मामले में उनके खिलाफ लंबित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई बंद कर दी है... और पढ़ें