CAA के तहत 14 लोगों को मिली नागरिकता : गृह सचिव ने दिए सर्टिफिकेट, 11 मार्च को लागू हुआ था कानून

गृह सचिव ने दिए सर्टिफिकेट, 11 मार्च को लागू हुआ था कानून
UPT | CAA के तहत 14 लोगों को मिली नागरिकता

May 15, 2024 17:48

नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना 11 मार्च 2024 को जारी की गई थी। इसके तहत आज 15 मई को जाकर कुल 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे गए।

May 15, 2024 17:48

Short Highlights
  • 14 लोगों को मिली भारत की नागरिकता
  • गृह सचिव ने सौंपे प्रमाण-पत्र
  • 11 मार्च को जारी हुई थी अधिसूचना
New Delhi : नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना 11 मार्च 2024 को जारी की गई थी। इसके तहत आज 15 मई को जाकर कुल 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे गए। इस मौके पर गृह सचिव ने आवेदकों नागरिकता संशोधन अधिनियम की महत्वपूर्ण बातें बताईं। वहीं इस दौरान गृह सचिव ने आवेदकों को बधाई भी दी।

पहली बार मिले सर्टिफिकेट
आपको बता दें कि अधिसूचना जारी होने केबाद पहली बार में 14 लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। आने वाले वक्त में अन्य आवेदकों को भी नागरिकता का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए 11 दिसंबर 2019 को संसद से पास हुआ था। इसके विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन भी हुए थे। वहीं सरकार ने 11 मार्च 2024 को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी थी।

किन्हें मिल सकती है नागरिकता?
सीएए के मुताबिक, भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के उन लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी, तो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आ चुके थे। इस कानून का विरोध यह कहकर किया गया कि इसमें मुस्लिम धर्म के लोगों को जानबूझकर बाहर रखा गया है।

Also Read

अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

22 Nov 2024 08:47 PM

नेशनल मौलाना तौकीर रजा का बयान: अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें