इन दिनों मेट्रो में भी चोरी हो रही है, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक क्राइम एक्सरसाइज की है। उन्हें ऐसा करने से पता चला है कि ऐसे कई स्टेशन हैं, जहां यात्री विशेष रूप...
हो जाएं सावधान : दिल्ली के इन 29 मेट्रो स्टेशन पर होती हैं सबसे ज्यादा चोरी, आपके सामान पर टकटकी लगाए बैठे अपराधी
Feb 23, 2024 16:34
Feb 23, 2024 16:34
इन मेट्रो स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा
इन दिनों मेट्रो में भी चोरी हो रही है, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक क्राइम एक्सरसाइज की है। उन्हें ऐसा करने से पता चला है कि ऐसे कई स्टेशन हैं, जहां यात्री विशेष रूप से संवेदनशील हैं। ऐसे में हजारों दिल्ली वासियों को इस घटना से बचाने के लिए पुलिस ने 29 मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखनी शुरू कर दी हैं। इन मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा इंतजाम को बढ़ा दिया गया हैं। जिसके कारण पुलिस वारदातों पर रोक लगा सकें। पुलिस को पिछले साल इन क्राइम हॉटस्पॉट पर 3,000 से ज्यादा वारदातों की सूचना मिली थी।
इन मेट्रो स्टेशन पर रहें यात्री सावधान
पुलिस ने बतया सब से ज्यादा चोरी इन मेट्रो स्टेशन पर होती हैं। इसमें वेलकम, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, नई दिल्ली, अशोक पार्क मेन, पंजाबी बाग, कीर्ति नगर, करोल बाग, राजीव चौक, इंद्रलोक, जीटीबी नगर, जहांगीरपुरी, द्वारका मोर, जनकपुरी पश्चिम, नई दिल्ली एयरपोर्ट लाइन, द्वारका सेक्टर-21, हौज खास, छतरपुर, कुतुब मीनार, आईएनए, सरोजिनी नगर, सराय कालेखान निजामुद्दीन, लाजपत नगर, गोविंदपुरी, कालकाजी मंदिर, आनंद विहार, यमुना बैंक, मंडी हाउस और लाल किला स्टेशन शामिल हैं।
इन चीजों की करते हैं चोरी
वर्ष 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक चोरी के सबसे ज्यादा 1,003 मामले कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से दर्ज किए गए थे। उसके बाद राजीव चौक में 418 और नई दिल्ली में 385 मुकदमे दर्ज हुए। इन स्टेशन पर ज्यादातर अपराध चोरी के अलावा जेबकतरी और कार चोरी करते है।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें