उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है दरअसल अब्बास अंसारी को आर्म्स लाइसेंस मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी...
Supreme Court : मुख्तार अंसारी के बेटे को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हथियार लाइसेंस मामले में मिली जमानत
Mar 18, 2024 13:55
Mar 18, 2024 13:55
अब्बास के वकील ने बताया
बता दें कि अब्बास अंसारी के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में बताया कि विदेश से लाइसेंस मंगाने के लिए साल 2015 में यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर जारी किया गया था। एफआईआर में जिस घटना का जिक्र किया गया है, उस समय अब्बास पैदा ही नहीं हुआ था, इसके अलावा एक दूसरी एफआईआर जो दर्ज है, उस समय अब्बास की उम्र केवल छह साल थी।
जानिए क्या था मामला
इस पर चार सप्ताह के भीतर ही यूपी सरकार से कोर्ट ने जवाब मांगा था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2023 के नवंबर महीने में अब्बास अंसारी द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। अब्बास पर भारतीय राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन द्वारा जारी आयात परमिट का उल्लंघन करते हुए एक पिस्तौल, एक राइफल और एक छह बैरल को आयात करने का आरोप है। साथ ही दो बैरल प्रतिबंधित बोरों के भी आयात करने का उनपर आरोप लगा हुआ है। इसके अलावा अब्बास अंसारी पर तीन अतिरिक्त बैरल वाली एक पिस्तौल को भी आयात कराने का आरोप लगा हुआ है।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें