Neha Singh Rathore : पोर्नस्टार से तुलना होने पर भड़की नेहा सिंह राठौड़, सीएम योगी से किया सवाल

पोर्नस्टार से तुलना होने पर भड़की नेहा सिंह राठौड़, सीएम योगी से किया सवाल
UPT | Neha Singh Rathore

Mar 27, 2024 15:35

बीजेपी इस पर कांग्रेस को घेर रही है। यहां तक कि कंगना पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग भी सख्त नजर आई...

Mar 27, 2024 15:35

Lucknow News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, इसके बाद से माहौल काफी गरमा गया है। हर किसी की अलग -अलग टिप्पणी सामने आ रही हैं। बता दें कि कंगना पर कांग्रेस द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिसके बाद बीजेपी इस पर कांग्रेस को घेर रही है। यहां तक कि कंगना पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग भी सख्त नजर आई।  सरकार से सवाल
इन्हीं सब के बीच यूपी की लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने योगी सरकार से कि क्या वे देश की बेटी नहीं हैं? उन्होंने अपने ट्वीट में कंगना रनौत के मामले का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल लोक गायिका नेहा की तुलना मियां खलीफा से की गई है। जिसके बाद से वह  भड़की हुई हैं।  "भाजपा की IT सेल बदनाम कर रही है"
नेहा ने साफ तौर पर कहा कि वे एक सम्मानित गायिका है लेकिन उनकी इमेज को बीजेपी से जुड़े लोग खराब कर रहे हैं। पोर्नस्टार मिया ख़लीफ़ा के साथ मेरी फोटो लगाकर भाजपा की IT सेल और छुटभैये नेता ट्रेंड करवा रहे हैं और मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं, वो किसी ज्ञानी को नहीं दिखता?
मुझे अपमानित किया जा रहा है-नेहा
नेहा सिंह ने यूपी सरकार से सवाल पूछते हुए बैक टू बैक अपने एक्स अकाउंट पर की गई पोस्ट में लिखे ," देख रहे हैं न योगीजी!किस तरह एक बिहार की बेटी और उत्तर प्रदेश की बहू को सोशल मीडिया पर बेइज्जत किया जा रहा है! मेरी गलती क्या है? यही कि मैं सरकार से सवाल पूछती हूँ? जिस बात के लिए मुझे तारीफ़ मिलनी चाहिए थी, उसके लिए मुझे अपमानित किया जा रहा है 
"आयोग के पास मुझ जैसी मामूली लड़की के लिए समय नहीं है"
नेहा अपनी अगली पोस्ट में लिखती है, “ मुझे अपने सम्मान की लड़ाई में आप सभी का साथ चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग और मीडिया के पास मुझ जैसी मामूली लड़की के लिए समय नहीं है। उनके लिए सिर्फ़ कंगना रानौत ही देश की बेटी हैं। 
महिला आयोग से भी पूछा सवाल
नेहा ने अपने अगले ट्वीट में राष्ट्रीय महिला आयोग पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा, मुझे भारी मन से कहना पड़ रहा है कि वर्तमान समय में ये आयोग सिर्फ़ भाजपा से जुड़ी महिलाओं के हितों की रक्षा करने का इच्छुक है। बेहद दुखी हूं! आहत हूं!”

Also Read

नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

23 Nov 2024 02:00 AM

लखनऊ UP ‌By-Election : नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें