बीजेपी इस पर कांग्रेस को घेर रही है। यहां तक कि कंगना पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग भी सख्त नजर आई...
Neha Singh Rathore : पोर्नस्टार से तुलना होने पर भड़की नेहा सिंह राठौड़, सीएम योगी से किया सवाल
Mar 27, 2024 15:35
Mar 27, 2024 15:35
सरकार से सवालक्या सिर्फ़ कंगना रानौत ही देश की बेटी हैं?
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 25, 2024
भाजपा की मीडिया को सिर्फ़ उनका ही अपमान दिखता है?
आज सुबह से ही पोर्नस्टार मिया ख़लीफ़ा के साथ मेरी फोटो लगाकर भाजपा की IT सेल और छुटभैये नेता ट्रेंड करवा रहे हैं और मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं, वो किसी ज्ञानी को नहीं दिखता?
मोदीजी के… pic.twitter.com/IA6eA0r7t6
इन्हीं सब के बीच यूपी की लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने योगी सरकार से कि क्या वे देश की बेटी नहीं हैं? उन्होंने अपने ट्वीट में कंगना रनौत के मामले का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल लोक गायिका नेहा की तुलना मियां खलीफा से की गई है। जिसके बाद से वह भड़की हुई हैं।
"भाजपा की IT सेल बदनाम कर रही है"देख रहे हैं न मोदीजी! आपके परिवार वाले मुझे पोर्नस्टार बता रहे हैं, जबकि रिमोट से लहँगा उठाने वाले तो ख़ुद आपके परिवार में जमे बैठे हैं!
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 25, 2024
क्या मैं देश की बेटी नहीं हूँ?
आपके परिवार वाले बेटी बचाने की कितनी भी बातें कर लें, बेटियों को सबसे पहले आपके परिवार वालों से बचाये जाने की… pic.twitter.com/FUE4jJMbHr
नेहा ने साफ तौर पर कहा कि वे एक सम्मानित गायिका है लेकिन उनकी इमेज को बीजेपी से जुड़े लोग खराब कर रहे हैं। पोर्नस्टार मिया ख़लीफ़ा के साथ मेरी फोटो लगाकर भाजपा की IT सेल और छुटभैये नेता ट्रेंड करवा रहे हैं और मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं, वो किसी ज्ञानी को नहीं दिखता?
देख रहे हैं न योगीजी!
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 26, 2024
किस तरह एक बिहार की बेटी और उत्तर प्रदेश की बहू को सोशल मीडिया पर बेइज्जत किया जा रहा है!
मेरी गलती क्या है?
यही कि मैं सरकार से सवाल पूछती हूँ?
जिस बात के लिए मुझे तारीफ़ मिलनी चाहिए थी, उसके लिए मुझे अपमानित किया जा रहा है.
क्या यही भाजपा का सुशासन…
मुझे अपमानित किया जा रहा है-नेहा
नेहा सिंह ने यूपी सरकार से सवाल पूछते हुए बैक टू बैक अपने एक्स अकाउंट पर की गई पोस्ट में लिखे ," देख रहे हैं न योगीजी!किस तरह एक बिहार की बेटी और उत्तर प्रदेश की बहू को सोशल मीडिया पर बेइज्जत किया जा रहा है! मेरी गलती क्या है? यही कि मैं सरकार से सवाल पूछती हूँ? जिस बात के लिए मुझे तारीफ़ मिलनी चाहिए थी, उसके लिए मुझे अपमानित किया जा रहा है
देख रहे हैं न योगीजी!
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 26, 2024
किस तरह एक बिहार की बेटी और उत्तर प्रदेश की बहू को सोशल मीडिया पर बेइज्जत किया जा रहा है!
मेरी गलती क्या है?
यही कि मैं सरकार से सवाल पूछती हूँ?
जिस बात के लिए मुझे तारीफ़ मिलनी चाहिए थी, उसके लिए मुझे अपमानित किया जा रहा है.
क्या यही भाजपा का सुशासन…
"आयोग के पास मुझ जैसी मामूली लड़की के लिए समय नहीं है"
नेहा अपनी अगली पोस्ट में लिखती है, “ मुझे अपने सम्मान की लड़ाई में आप सभी का साथ चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग और मीडिया के पास मुझ जैसी मामूली लड़की के लिए समय नहीं है। उनके लिए सिर्फ़ कंगना रानौत ही देश की बेटी हैं।
मुझे अपने सम्मान की लड़ाई में आप सभी का साथ चाहिए.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 26, 2024
राष्ट्रीय महिला आयोग और मीडिया के पास मुझ जैसी मामूली लड़की के लिए समय नहीं है.
उनके लिए सिर्फ़ कँगना रानौत ही देश की बेटी हैं.
पूछिये सरकार से कि देश की बेटियों के साथ ये दोहरा बर्ताव क्यों किया जा रहा है?
क्या नेहा सरकार…
महिला आयोग से भी पूछा सवाल
नेहा ने अपने अगले ट्वीट में राष्ट्रीय महिला आयोग पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा, मुझे भारी मन से कहना पड़ रहा है कि वर्तमान समय में ये आयोग सिर्फ़ भाजपा से जुड़ी महिलाओं के हितों की रक्षा करने का इच्छुक है। बेहद दुखी हूं! आहत हूं!”
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें