इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। डेढ़ साल गठबंधन था, वहां स्थिति ठीक नहीं थी, कुछ काम ही नहीं हो रहा था।
पटना पॉलिटिक्स में नया मोड़ : नीतीश का इस्तीफा नीतीशे सीएम, लेकिन इस बार तेजस्वी नहीं भाजपा से दो उपमुख्यमंत्री
Jan 28, 2024 14:28
Jan 28, 2024 14:28
इस्तीफे के बाद नीतीश का बयान आया सामने
इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। डेढ़ साल गठबंधन था, वहां स्थिति ठीक नहीं थी, कुछ काम ही नहीं हो रहा था। इसीलिए मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं। नीतीश ने कहा, आज हमने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हमने सरकार को समाप्त करने का कह दिया। ठीक नहीं चल रहा था। बीच में हमने बोलना बंद कर दिया था। हम देख रहे थे, सबकी राय ली, चारों तरफ से राय आ रही थी। हमने सब लोगों की बात सुन ली और सरकार को समाप्त कर दिया। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद सीएम आवास पर जेडीयू और बीजेपी के विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में नीतीश कुमार एनडीए विधायक दल के नेता चुने गए। बैठक समाप्त होने के बाद नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी समेत अन्य नेता राजभवन गए। यहां उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
शाम 7 बजे होगा शपथ ग्रहण
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा शाम चार बजे तक पटना पहुंचेंगे। जबकि बीजेपी के एक विधायक का दावा है कि शाम 7 बजे शपथ ग्रहण होगा।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें