नोएडा में शिक्षा का अधिकार के तहत समाज के कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों की एडमिशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। इसके लिए स्कूलों में आज से आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो गई है।
नोएडा में RTE एडमिशन : पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, 27 मार्च तक होगा चयन, जानें डिटेल
Dec 01, 2024 17:01
Dec 01, 2024 17:01
- नोएडा में ईडब्लूएस कोटे के तहत होंगे एडमिशन
- चार चरणों में होगी चयन प्रक्रिया
- आरटीई एडमिशन के लिए 16,000 सीटें आरक्षित
आरटीई एडमिशन के लिए 16,000 सीटें आरक्षित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जिले के लगभग 1037 निजी स्कूलों में आरटीई के तहत 16,000 से अधिक सीटें आरक्षित की गई हैं, जिन पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। पात्र बच्चों के अभिभावक नियम और शर्तों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह चयन प्रक्रिया चार चरणों में होगी, जिसमें हर चरण के लिए एक महीना निर्धारित किया गया है और चार महीने में पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
चार चरणों में प्रक्रिया
आरटीई एडमिशन की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। पहले चरण के लिए आवेदन 1 से 19 दिसंबर तक होंगे और 24 दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी, फिर 27 दिसंबर को प्रवेश दिया जाएगा। दूसरा चरण 1 से 19 जनवरी तक चलेगा, लॉटरी 24 जनवरी को होगी और प्रवेश 27 जनवरी को मिलेगा। तीसरे चरण में आवेदन 1 से 19 फरवरी तक होंगे, लॉटरी 24 फरवरी को होगी और प्रवेश 27 फरवरी को मिलेगा। चौथा और आखिरी चरण 1 से 19 मार्च तक रहेगा, जिसमें लॉटरी 24 मार्च को और प्रवेश 27 मार्च को दिया जाएगा।
Also Read
4 Dec 2024 01:54 PM
सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए 107 पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों में कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) के 31, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 33 और पर्सनल असिस्टेंट के 43 पद शामिल हैं। और पढ़ें