कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यदि उन्हें NDA से सीट नहीं मिली तो वे अकेले चुनाव लड़ेंगे।
दिल्ली और बिहार में अकेले ताल ठोकेंगे राजभर : पीएम मोदी से मिले कैबिनेट मंत्री, बोले- अगर NDA से सीट नहीं मिली तो...
Jan 01, 2025 13:32
Jan 01, 2025 13:32
सोशल मीडिया पर पोस्ट की मुलाकात की तस्वीरें
सोशल मीडिया साइट एक्स पर ओपी राजभर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि इस दौरान कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। राजभर ने लिखा, "नववर्ष की पूर्व संध्या पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री आवास नई दिल्ली में सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर के साथ मुलाकात की और नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी।"
नववर्ष की पूर्व संध्या पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से प्रधानमंत्री आवास, नई दिल्ली में सुभासपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मा० डॉ अरविंद राजभर जी के साथ मुलाकात कर नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं।
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) January 1, 2025
इस दौरान उत्तर प्रदेश के वंचित वर्गों, गरीबों, युवाओं और… pic.twitter.com/Rxv4FgGNVb
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
राजभर ने कहा कि इस मुलाकात में उत्तर प्रदेश के वंचित वर्गों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने लिखा कि चर्चा का मुख्य विषय आयुष्मान कार्ड को सभी के लिए लागू करने, एक देश-एक शिक्षा नीति, राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने और एक देश-एक चुनाव नीति था। इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री से बिहार के गरीबों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर भी चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि रोहिणी आयोग और सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए वे निरंतर कार्य करते रहने की बात भी उन्होंने कही।
NDA को दी चेतावनी
ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा नीत एनडीए को एक बड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें एनडीए के तहत सीटें मिलती हैं, तो वे गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अगर सीट नहीं मिलती तो वे अकेले चुनावी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा, "हम दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रहे हैं। अगर हमें एनडीए के तहत सीटें मिलती हैं, तो हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, नहीं तो हम अकेले लड़ेंगे।" राजभर ने यह भी कहा कि बिहार में उनकी पार्टी की स्थिति मजबूत है। उन्होंने बताया कि बिहार के 38 जिलों में से 36 जिलों में उनकी पार्टी का अच्छा असर है। उन्होंने नवादा, कटिहार, सिवान, छपरा और मधेपुरा में आयोजित रैलियों का जिक्र करते हुए कहा कि इन जिलों में 35-40 हजार लोग एकत्रित हुए थे, जिससे उनकी पार्टी को लोगों का विश्वास और समर्थन मिल रहा है।
Also Read
3 Jan 2025 11:02 PM
18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अब सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने के लिए इन बच्चों को अपने पैरेंट्स की सहमति लेना... और पढ़ें