गूगल सर्च को चुनौती देने आया OpenAI : चैट जीपीटी ने लॉन्च किया अपना सर्च इंजन, अब मिलेगी रियल-टाइम जानकारी
गूगल सर्च को चुनौती देने आया OpenAI : चैट जीपीटी ने लॉन्च किया अपना सर्च इंजन, अब मिलेगी रियल-टाइम जानकारी
Nov 01, 2024 16:11
Nov 01, 2024 16:11
चैट जीपीटी ने लॉन्च किया अपना सर्च इंजन
OpenAI का नया सर्च इंजन खासतौर से इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि ChatGPT के मौजूदा मॉडल्स में यूजर्स लेटेस्ट जानकारी प्राप्त नहीं कर पा रहे थे। OpenAI ने अब ChatGPT में वेब सर्च फीचर जोड़ा है। जो गूगल और बिंग जैसे बड़े सर्च इंजन्स को सीधी टक्कर देने के इरादे से तैयार किया गया है। OpenAI का कहना है कि नए सर्च फीचर के चलते यूजर्स किसी भी की-वर्ड या फ्रेज को सर्च कर सकते हैं और उन्हें त्वरित व प्रासंगिक जानकारी प्राप्त होगी। आसान शब्दों में कहें तो अब Google Search की तरह ही ChatGPT पर भी किसी विषय को सर्च करना संभव होगा।
रियल-टाइम जानकारी से बदल जाएगा सर्च का अनुभव
ChatGPT ने अपने मौजूदा मॉडल में कई सुधार किए हैं। OpenAI का पेड मॉडल्स को ज्यादा फीचर्स का लाभ देने की नीति ने इसे और आकर्षक बना दिया है। OpenAI ने अपने सर्च इंजन को एक अलग प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च करने के बजाय इसे अपने मौजूदा चैटबॉट में ही शामिल कर दिया है। पहले जहां यूजर्स को ChatGPT के साथ रियल-टाइम जानकारी नहीं मिल पाती थी। अब नए सर्च फीचर की मदद से वे जो चाहें, लाइव जानकारी के रूप में सर्च कर सकेंगे। OpenAI ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह भी बताया कि यह सर्च इंजन किस तरह काम करेगा। कंपनी के अनुसार ChatGPT Search Engine में थर्ड-पार्टी सर्च प्रोवाइडर्स के अलावा कंपनी के कोंट्रिब्यूटर्स द्वारा साझा किया गया कंटेंट भी शामिल होगा। इससे यूजर्स को विभिन्न विषयों पर सटीक और विस्तृत जानकारी मिलेगी और वे अपनी आवश्यकता के अनुसार कंटेंट भी साझा कर पाएंगे।
फिलहाल सीमित यूजर्स को मिलेगा नया फीचर
नए सर्च इंजन का ऐक्सेस शुरू में केवल ChatGPT Plus और Team यूजर्स को मिलेगा। कंपनी का कहना है कि कुछ सप्ताह बाद इसे एंटरप्राइज और एजुकेशन कस्टमर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भविष्य में फ्री-टियर वाले यूजर्स को भी इसका लाभ दिया जा सकता है।
Also Read
23 Nov 2024 06:30 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें