देश की न्याय प्रणाली और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाते हुए सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट और प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी भरी कॉल के पीछे पाकिस्तान...
पाकिस्तान से आई कॉल : सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट और प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
Nov 19, 2024 10:22
Nov 19, 2024 10:22
सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुरक्षा कड़ी
सुप्रीम कोर्ट परिसर में सुरक्षा पहले से ही काफी कड़ी है, लेकिन इस धमकी के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं और आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की सघन जांच की जा रही है।
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान
प्रयागराज रेलवे स्टेशन, जो कि एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है, पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्टेशन परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। यात्रियों की सामान की जांच के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इस मामले में खुफिया एजेंसियां और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) सक्रिय हो गई हैं। कॉल की सत्यता और इसके पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या यह कॉल वास्तविक धमकी है या फिर सिर्फ अफवाह फैलाने की कोशिश।
आतंकवाद पर सख्ती की मांग
इस धमकी के बाद आतंकवाद और सीमा पार से होने वाली गतिविधियों को लेकर एक बार फिर सख्त कदम उठाने की मांग उठ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं भारत की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास हैं, जिनका कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में होनी है सुनवाई
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। यह धमकी मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे के वॉट्सऐप पर देर रात एक वॉयस मैसेज के माध्यम से दी गई। धमकी भरा संदेश पाकिस्तान के एक नंबर से भेजा गया है। आशुतोष पांडे ने दावा किया कि उन्हें रात 1:37 बजे से 1:40 बजे के बीच लगातार छह वॉयस मैसेज और 2:36 बजे वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से धमकाया गया। आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है।
Also Read
19 Nov 2024 07:01 PM
UP Latest News : यूपी उपचुनाव के दौरान सीएम योगी अयोध्या में रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे, वहीं उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर, 2024 को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू) में हुए अग्नि... और पढ़ें