यूपी@7 : यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर कल होगा मतदान, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर कल होगा मतदान, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Nov 19, 2024 19:06

UP Latest News : यूपी उपचुनाव के दौरान सीएम योगी अयोध्या में रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे, वहीं उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर, 2024 को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू) में हुए अग्निकांड की जांच के लिए सोमवार को लखनऊ से चार सदस्यीय टीम पहुंची, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

Nov 19, 2024 19:06

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर, 2024 को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। ये 9 विधानसभा क्षेत्र मीरापुर (16), कुन्दरकी (29), गाजियाबाद (56), खैर (71, अजा), करहल (110), सीसामऊ (213), फूलपुर (256), कटेहरी (277), और मझवां (397) हैं, जो मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर और मिर्जापुर जनपदों में स्थित हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मतदान के दिन सीएम योगी होंगे अयोध्या
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर गहमागहमी चरम पर है। सोमवार शाम पांच बजे प्रचार समाप्त हो गया और अब 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार से हटकर धार्मिक और प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। बुधवार को जब प्रदेश में मतदान होगा उस समय सीएम योगी अयोध्या में रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और कई विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : लखनऊ से आई टीम ने की 75 मिनट जांच
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू) में हुए अग्निकांड की जांच के लिए सोमवार को लखनऊ से चार सदस्यीय टीम पहुंची। इस टीम ने 75 मिनट तक जले हुए एसएनसीयू का निरीक्षण किया और करीब 5 घंटे 50 मिनट घंटे तक मृत शिशुओं के परिजन, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ की। इस हादसे में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जबकि तीन नवजात अब भी गंभीर हालत में हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले अभिनेता विक्रांत मैसी
फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन के तहत कई जगह भ्रमण कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वह लखनऊ पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को फिल्म से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी और अपने विचार साझा किए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

चुनाव से एक दिन पहले कटेहरी में बवाल
अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले, चुनावी माहौल में एक बड़ा विवाद सामने आया है। सपा प्रत्याशी के समर्थक पर वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगा है। आरोप है कि ये समर्थक वोटों को प्रभावित करने के लिए न केवल नोटों की गड्डियां बांट रहे हैं, बल्कि बैलेट पेपर पर निशान लगाने का तरीका भी वोटरों को बता रहे हैं। इस पर सूचना मिलने के बाद, एसएसटी (स्पेशल टास्क फोर्स) टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और पैसे बांट रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पैसे बांटने का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस विवाद को और बढ़ा रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

'ये मणिपुर नहीं, सीसामऊ है' : अखिलेश ने उठाए सवाल
यूपी में कल यानी 20 नवंबर को नौ सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो जारी किया है। अखिलेश यादव ने कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर जनता में भय का माहौल होने का आरोप लगाया है। इससे पहले उन्होंने अम्बेडकरनगर के कटेहरी चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी लाल कार्ड बांटकर मतदातों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले को संज्ञान में लेने और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को लिखी चिट्ठी
झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में मासूम बच्चों की मौत के बाद पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आगमन से पहले चूना छिड़काव का मामला सुर्खियों में आने के बाद उन्होंने अब इसे लेकर प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है, जिसमें उनके स्वागत सहित इस तरह परंपरा को बंद करने को कहा गया है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि अस्पताल प्रबंधन का ध्यान मरीजों के इलाज और साफ सफाई पर होना चाहिए। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

भाजपा ने 1090 चौराहे पर लगाया एक और पोस्टर
सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर सपा और भाजपा के बीच वार-पलटवार जारी है। दोनों ओर से रोज नए नारे गढ़े जा रहे हैं। इस कड़ी में 1090 चौराहे पर एक और पोस्टर लगाया गया है। इसमें 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे से देश के इतिहास को जोड़ा गया है। इस पोस्टर को भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने लगवाया है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read