कोर्ट ने बिहार में सरकारी नौकरी और उच्च शैक्षणिक संस्थानों के दाखिले में जाति आधारित आरक्षण बढ़ाकर 65% करने वाले कानून को रद्द कर दिया है।
नीतीश सरकार को High Court से बड़ा झटका : बिहार में 65 फीसदी आरक्षण कानून को किया रद्द, जानिए पूरा मामला
Jun 20, 2024 12:47
Jun 20, 2024 12:47
नीतीश सरकार के संशोधनों को दी थी चुनौतीPatna High Court scraps 65% reservation for Backward Classes, EBCs, SCs & STs.
— ANI (@ANI) June 20, 2024
The Court set aside the Bihar Reservation of Vacancies in Posts and Services (Amendment) Act, 2023 and The Bihar (In admission in Educational Institutions) Reservation (Amendment) Act, 2023 as ultra… pic.twitter.com/FTvY9CzvRn
दरअसल, यह फैसला विभिन्न दायर याचिकाओं के पर आया, जिसमें पिछले साल नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार द्वारा लाए गए संशोधनों को चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित 50% की सीमा से अधिक आरक्षण बढ़ाना संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन है। जिसके बाद अब पटना हाईकोर्ट ने बिहार में सरकारी नौकरी और उच्च शैक्षणिक संस्थानों के दाखिले में जाति आधारित आरक्षण बढ़ाकर 65% करने वाले कानून को रद्द कर दिया है।
कार्ट ने बताया समानता के संवैधानिक मानदंड का उल्लंघन
मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति हरीश कुमार की खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्य विधानमंडल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले से व्याख्या दी गई संवैधानिक योजना पर फिर से कानून बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। पीठ ने कहा कि 50% से अधिक आरक्षण समानता के संवैधानिक मानदंड का उल्लंघन होगा। जिसके बाद कार्ट ने जाति आधारित आरक्षण बढ़ाकर 65% करने वाले कानून को रद्द कर दिया है।
यूपी में किस वर्ग के लिये कितना आरक्षण
बता दें कि यूपी में ओबीसी को 27 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के 15 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति 7.5 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है। इसके साथ ही बताते चले की उत्तर प्रदेश की सरकारी नौकरियों में कुल 60 प्रतिशत पदों पर आरक्षण लागू है। जो पहले 50 प्रतिशत था। क्योंकि इसमें 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजारों को भी शामिल किया है।
Also Read
27 Dec 2024 08:00 AM
ओबामा ने अपनी किताब 'A Promised Land' में भी मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी। बराक ओबामा की यह किताब 2020 में आई थी। किताब में ओबामा ने लिखा था कि मनमोहन सिंह भारत की अर्थव्यवस्था के आधुनिकीकरण के इंजीनियर रहे हैं। और पढ़ें