दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की 2025 की पहली बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को समर्पित किया। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवंटन बढ़ाया गया है।
2025 की पहली केंद्रीय कैबिनेट बैठक : किसानों को मिली बड़ी सौगात, जानिए क्या होगा फायदा
Jan 01, 2025 17:29
Jan 01, 2025 17:29
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का विस्तार
बैठक में सबसे बड़ा फैसला प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ा रहा। योजना का आवंटन बढ़ाकर ₹69,515 करोड़ किया गया, जिससे किसानों को बेहतर वित्तीय सुरक्षा मिल सके। यह योजना विशेष रूप से ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों के किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। आंकड़ों के अनुसार इस योजना से 57% लाभार्थी इन समुदायों से हैं। सरकार का उद्देश्य है कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए एक मजबूत वित्तीय कवच प्रदान किया जाए।
डीएपी उर्वरक पर विशेष पैकेज
कैबिनेट ने डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष पैकेज को मंजूरी दी। यह पैकेज 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस योजना के तहत डीएपी उर्वरक पर ₹3,850 करोड़ की अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान की जाएगी। DAP बैग की कीमत को किसानों के लिए सस्ता बनाए रखने की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण है। किसानों को 50 किलोग्राम डीएपी का बैग ₹1,350 में उपलब्ध होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह कदम किसानों की उर्वरक लागत कम करने और उनकी कृषि उत्पादकता बढ़ाने में सहायक होगा।
इनोवेशन और टेक्नोलॉजी फंड
बैठक में किसानों से संबंधित तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए ₹800 करोड़ के फंड फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी की मंजूरी भी दी गई। यह फंड नई तकनीकों को अपनाने और कृषि क्षेत्र में सुधार लाने के लिए उपयोग किया जाएगा।
Also Read
4 Jan 2025 11:57 AM
स्टैंड-अप कॉमेडियन अंकित ग्रोवर के अनुभव से जुड़ा है। जिन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि दिल्ली से जैसलमेर की टिकट दिल्ली से दुबई की टिकट से महंगी मिल रही थी। और पढ़ें