पीएम मोदी ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिए हुए कहा कि जिनको देश ने नकार दिया है वह संसद को बाधित करने का काम कर रहे हैं, संसद को भी मुट्ठी भर लोगों के हुड़दंगबाजी से कंट्रोल करने का प्रयास ...
PM Narendra Modi Speech : संसद सत्र शुरू होने से पहले पीएम ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- मुट्ठीभर लोगों की हुड़दंगबाजी से सदन को नियंत्रित करने की कोशिश
Nov 25, 2024 11:54
Nov 25, 2024 11:54
जनता ने इन्हें 80-90 बार नकारा है-पीएम
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा -दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिनको जनता ने अस्वीकार किया है वे संसद में हुड़दंगबाजी कर रहे हैं। ऐसे लोग संसद को कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनका अपना मकसद तो संसद की गतिविधि को रोकने से ज्यादा सफल नहीं होता है, देश की जनता उनके सारे व्यवहारों को देखती है और जब समय आता है तो उनके सजा भी देती है। पीएम मोदी ने कहा कि सबसे ज्यादा पीड़ा की बात है जो नए सांसद हैं नई विचार और नई ऊर्जा लेकर आते हैं, उनके अधिकारों को कुछ लोग दबोच देते हैं। इन लोगों को 80-90 बार जनता नकार भी चुकी है।
'आशा करता हूं कि चर्चा के कुछ सार्थक नतीजे मिलेंगे'
पीएम मोदी ने कहा-सदन में बोलने का उनको अवसर तक नहीं मिलता है। लोकतांत्रिक परंपरा में हर पीढ़ी का काम है कि आने वाली पीढ़ियों को तैयार करें लेकिन जनता ने जिनको लगातार नकार दिया है, वे न तो संसद में चर्चा होने देते हैं और न लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं। न ही वो लोगों की आकांक्षाओं का महत्व समझते हैं, न उनका कोई दायित्व समझ पाते हैं, उसका परिणाम हैं कि वो जनता की उम्मीदों पर कभी भी खरे नहीं उतरते हैं और जनता उनको बार-बार रिजेक्ट कर रही है। पीएम ने कहा-विपक्ष जनता जनार्दन की भावना का सम्मान करे। विपक्ष को जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरना होगा। कुछ विपक्षी सांसद अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भारत की ओर उम्मीदों से देख रही है। आशा करता हूं कि चर्चा के कुछ सार्थक नतीजे मिलेंगे।
Also Read
25 Nov 2024 02:24 PM
सुप्रीम कोर्ट ने 25 नवंबर 2024 को एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया जिसमें संविधान की प्रस्तावना में "समाजवादी" और "धर्मनिरपेक्ष" शब्दों को शामिल करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया... और पढ़ें