दिल्ली में बम धमकी का मामला : हाईकोर्ट में पुलिस ने पेश की अपनी स्टेटस रिपोर्ट, तैयारियों का दिया ब्यौरा

हाईकोर्ट में पुलिस ने पेश की अपनी स्टेटस रिपोर्ट, तैयारियों का दिया ब्यौरा
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

May 17, 2024 14:13

दिल्ली में कई जगह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों को उड़ाने की भी धमकी दी गई थी। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। इसके चलते पुलिस ने हाईकोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी। इस रिपोर्ट में बताया गया...

May 17, 2024 14:13

Delhi News : दिल्ली में कई जगह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों को उड़ाने की भी धमकी दी गई थी। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। इसके चलते पुलिस ने हाईकोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी। इस रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने सभी 15 जिलों, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, रेलवे  स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों पर 5 बम डिस्पोजल स्क्वॉड, 18 बम डिटेक्शन टीम तैनात की गई हैं। बता दें कि इस मामले में एक अभिभावक की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।

स्टेटस रिपोर्ट में दी गई जानकारी
दिल्ली में कई स्थानों पर बम विस्फोट की धमकियों के मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को हाईकोर्ट में एक विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। इस रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि उसने शहर के सभी 15 जिलों, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, रेलवे और मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में 5 बम निरोधक दस्तों और 18 बम निरीक्षण टीमों की तैनाती की है। इन दस्तों को सेंट्रल रेंज, ईस्टर्न रेंज, नई दिल्ली रेंज, दक्षिण रेंज और रेलवे-मेट्रो यूनिट में तैनात किया गया है।

दायर की गई थी याचिका
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सेंट्रल रेंज के अंतर्गत 1,764 स्कूल, ईस्टर्न रेंज के तहत 1,032 स्कूल, नई दिल्ली रेंज में 1,762 स्कूल और दक्षिण रेंज के अधीन 76 स्कूल आते हैं। ये सभी स्कूल इन रेंजों द्वारा कवर किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में दिल्ली के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने 6 मई को पुलिस से यह स्टेटस रिपोर्ट सब्मिट करने के लिए कहा था। वहीं अब कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 20 मई को करेगा। बताया गया कि एडवोकेट अर्पित भार्गव ने अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। उनका बच्चा भी दिल्ली के एक स्कूल में पढ़ता है। उन्होंने पुलिस से इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए एक्शन प्लान बनाने की मांग की थी।

100 स्कूलों में बम की दी गई थी धमकी
कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली सरकार से भी एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि सरकार का जवाब बमों की धमकियों से निपटने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सही एक्शन प्लान बनाने में महत्वपूर्ण है। पुलिस की तरफ से दायर स्टेटस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 1 जनवरी 2023 से 6 मई 2024 के बीच दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में 120 मॉक ड्रिल आयोजित की गई हैं। ये मॉक ड्रिल बम धमकियों से निपटने की तैयारी के तहत आयोजित की गई थीं। हाल ही में 1 मई को दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई थीं। स्कूलों की तलाशी के बाद पुलिस ने बताया कि यह एक फर्जी धमकी थी और इसे डार्क नेट के जरिए भेजा गया था।

Also Read

नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

23 Nov 2024 02:00 AM

लखनऊ UP ‌By-Election : नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें