केंद्र सरकार का एलान : अयोध्या से लौटते ही पीएम मोदी ने कर दी ये बड़ी घोषणा, 1 करोड़ परिवारों को होगा फायदा

अयोध्या से लौटते ही पीएम मोदी ने कर दी ये बड़ी घोषणा, 1 करोड़ परिवारों को होगा फायदा
Uttar Pradesh Times | अयोध्या से लौटते ही पीएम मोदी ने कर दी ये बड़ी घोषणा

Jan 22, 2024 19:48

केंद्र सरकार की तरफ से 1 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने वाली बड़ी घोषणा कर दी गई है। पीएम मोदी ने अयोध्या से लौटते ही इसकी जानकारी दी।

Jan 22, 2024 19:48

Short Highlights
  • नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की सूर्योदय योजना
  • पहले चरण में चुने जाएंगे 1 करोड़ घर
  • अयोध्या से लौटते ही कर दी घोषणा
New Delhi : अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूर्ण करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली लौट आए हैं और आते ही उन्होंने देशवासियों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। दरअसल केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना लॉन्च कर दी है। इस योजना के पहले चरण में 1 करोड़ घरों को रूफटॉप सोलर सिस्टम से जोड़ने की योजना है।

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। पीएम ने लिखा- 'सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।'
 
प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद पीएम ने खोला उपवास
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद अपना उपवास खोला। वह 11 दिनों ने विशेष अनुष्ठान कर रहे थे। वहीं इस दौरान वहां मौजूद अतिथियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 'पहले लोग कहते थे कि मंदिर बनेगा तो आग लग जाएगी। राम आग नहीं, ऊर्जा है।'

Also Read

 फेयर मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव, 6 मजदूर बेहोश, जांच जारी

15 Dec 2024 10:05 PM

अलीगढ़ Aligarh News : फेयर मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव, 6 मजदूर बेहोश, जांच जारी

रविवार को अलीगढ़ के रोरावर इलाके में स्थित फेयर मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। और पढ़ें