क्षत्रिय कल्याण बोर्ड बनाने की उठी मांग : सुप्रीम कोर्ट की वकील ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, जानिए क्या मिला जवाब

सुप्रीम कोर्ट की वकील ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, जानिए क्या मिला जवाब
UPT | क्षत्रिय कल्याण बोर्ड बनाने की उठी मांग

Oct 19, 2024 21:17

देश में लंबे वक्त से क्षत्रिय कल्याण बोर्ड बनाने की मांग उठ रही है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में वकील रीना सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था। उन्होंने मांग की थी कि अन्य बोर्ड की तरह ही क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का भी गठन किया जाए।

Oct 19, 2024 21:17

Short Highlights
  • क्षत्रिय कल्याण बोर्ड बनाने की उठी मांग
  • सुप्रीम कोर्ट की वकील ने लिखा था पत्र
  • प्रधानमंत्री कार्यालय ने भेजा जवाब
New Delhi : देश में लंबे वक्त से क्षत्रिय कल्याण बोर्ड बनाने की मांग उठ रही है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में वकील रीना सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था। उन्होंने मांग की थी कि अन्य बोर्ड की तरह ही क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का भी गठन किया जाए। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जवाब भी आ गया है। रीना ने इसका स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा उन्हें जानकारी दी गई है कि पत्र की मांग के आधार पर  केंद्र सरकार के समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी को निर्देशित किया गया है। आपको बता दें कि क्षत्रिय समाज लंबे वक्त से यह दावा कर रहा है कि जब हर समाज का बोर्ड है, तो राजपूत समाज की उपेक्षा क्यों। हालांकि कुछ राज्यों में क्षत्रिय समाज बोर्ड का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें- Bomb Threat : IndiGo और Akasa के 10 विमानों में बम की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ी हलचल

यह भी पढ़ें- 31 साल उम्र, 700 शूटर्स का गिरोह : पंजाब, मुंबई से कनाडा तक, जेल में बंद रहकर भी कैसे पनप रहा लॉरेंस बिश्नोई का साम्राज्य?

Also Read

17,000 वाट्सऐप अकाउंट्स किए ब्लॉक, I4C के निर्देश पर लिया एक्शन

22 Nov 2024 11:16 AM

नेशनल भारत सरकार की बड़ी कार्रवाई : 17,000 वाट्सऐप अकाउंट्स किए ब्लॉक, I4C के निर्देश पर लिया एक्शन

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए भारत सरकार ने डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड में लिप्त 17,000 से अधिक वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। यह कदम गृह मंत्रालय (MHA) के साइबर... और पढ़ें