राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे : इंडिया गठबंधन की बैठक में लिया गया फैसला, लोकसभा स्पीकर का चुनाव कल

इंडिया गठबंधन की बैठक में लिया गया फैसला, लोकसभा स्पीकर का चुनाव कल
UPT | राहुल गांधी।

Jun 25, 2024 22:02

इंडिया की बैठक के बाद रात को 9:30 बजे इसका ऐलान किया गया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल का नाम प्रोटेम स्पीकर को भेज दिया गया है। 

Jun 25, 2024 22:02

New Delhi News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी निभाएंगे।  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर मंगलवार को हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई। बाद में इसका कांग्रेस की तरफ से ऐलान किया गया। जानकारी के मुताबिक इंडिया की बैठक के बाद रात को 9:30 बजे इसका ऐलान किया गया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल का नाम प्रोटेम स्पीकर को भेज दिया गया है। बताया गया है कि खरगे के आवास पर हुई बैठक में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। इनमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के हनुमान बेनीवाल। राकांपा-शरदचंद्र पवार की सुप्रिया सुले शामिल थीं। 

लोकसभा स्पीकर का चुनाव कल
उधर, संसद सत्र का दूसरा दिन भी नारों और विवादों के साथ खत्म हुआ। कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की, इस पर भाजपा ने जवाब नहीं दिया। नाराज विपक्ष ने एनडीए के स्पीकर कैंडिडेट ओम बिरला के खिलाफ के. सुरेश को उतार दिया। बुधवार को वोटिंग सुबह 11 बजे से होगी। भाजपा-कांग्रेस ने सांसदों को व्हीप भी जारी कर दिया। 

सात सांसदों ने नहीं ली शपथ
सत्र के दूसरे दिन लोकसभा के 7 सांसदों ने शपथ नहीं ली। इनमें अमृतपाल सिंह और रशीद इंजीनियर जेल में हैं। इनके अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी शपथ नहीं ली। अगर इन सांसदों ने 26 जून को शपथ नहीं ली तो ये स्पीकर के चुनाव में वोटिंग नहीं कर पाएंगे। सांसदों के शपथ के दौरान राहुल गांधी ने जय हिन्द और जय संविधान का नारा लगाया। हैदराबाद से AIMIM के सांसद ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। वहीं बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने हिंदू राष्ट्र की जय का नारा लगाया। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश राय ने शपथ ली तो जय अयोध्या, जय अवधेश के नारे लगे। चर्चा मणिपुर को लेकर भी रही।

डिप्टी स्पीकर का पद दें, हम स्पीकर का समर्थन करेंगे : राहुल
संसद सत्र का दूसरा दिन शुरू होने से पहले ही स्पीकर को लेकर खबरें सामने आने लगीं। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया और एनडीए कैंडिडेट के लिए समर्थन मांगा। खड़गे ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का पद दीजिए, समर्थन देंगे। राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि राजनाथ जी ने खड़गे जी को फोन किया था। हमने अपनी मांग रखी है। राजनाथ जी ने फोन करने को कहा था, लेकिन अब तक जवाब नहीं आया। जब राजनाथ सिंह से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- खड़गे जी सीनियर लीडर हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं।

बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने के सुरेश को मैदान में उतारा, टीएमसी नाराज
विपक्ष के मान-मनौवल के बीच ओम बिरला ने स्पीकर पद के लिए एनडीए प्रत्याशी के तौर पर सुबह 11:30 बजे 10 सेट में नामांकन दाखिल किया। इसी दौरान गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा के अलावा जेडीयू के ललन सिंह, टीडीपी के राम मोहन नायडू और चिराग पासवान मौजूद थे। कांग्रेस ने भी बिरला के खिलाफ के. सुरेश को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की। कुछ देर बाद कांग्रेस के कुछ सांसदों के साथ सुरेश ने 3 सेंट में नामांकन भी दाखिल कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि देखते जाइए क्या-क्या होता है। टीएमसी नाराज दिखी। सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि फैसला एकतरफा है।

Also Read

नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

23 Nov 2024 02:00 AM

लखनऊ UP ‌By-Election : नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें