रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, साधारण श्रेणी के यात्रियों के लिए इस वर्ष 7296 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है। ये गाड़ियां 01 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच मांग को देखते हुए चलाई जाएंगी।
Indian Railways : दिवाली और छठ पर रेलवे का बड़ा फैसला, ट्रेन के टॉयलेट में पाए गए यात्री तो गाड़ी नहीं चलेगी...
Oct 31, 2024 13:00
Oct 31, 2024 13:00
7296 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, साधारण श्रेणी के यात्रियों के लिए इस वर्ष 7296 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है। ये गाड़ियां 01 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच मांग को देखते हुए चलाई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 2023 में विशेष गाड़ियों की संख्या करीब 4500 थी जबकि वर्ष 2014 के पहले यह संख्या 1 हजार के आसपास रहता था।
करीब एक करोड़ लोग प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं
सूत्रों के अनुसार इस साल के त्योहारी सीज़न में पूर्वी यूपी, बिहार और झारखंड की तरफ करीब एक करोड़ लोग प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं जिनमें से 22 से 23 लाख आरक्षित श्रेणियों में यात्रा कर रहे हैं जबकि शेष अनारक्षित साधारण श्रेणी के गरीब यात्री हैं। सूत्रों ने मुताबिक, रेलवे ने नई दिल्ली, आनंद विहार आदि राजधानी क्षेत्र के स्टेशनों पर कम से कम एक होल्डिंग एरिया बनाया है। इसमें साधारण श्रेणी के यात्रियों को रोका जाता है। उनके खाने के लिए भोजन और पानी का इंतज़ाम भी किया जा रहा है। गाड़ी प्लेटफॉर्म पर लगने और गेट खुलने के बाद ही उन्हें स्टेशन के अंदर लाया जा रहा है और गाड़ी की यात्री वहन क्षमता के हिसाब से उतनी ही संख्या में यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लाया जाता है जितने गाड़ी में सवार हो सकें। इसके बाद गाड़ी के गेट बंद करके गाड़ी को रवाना किया जाता है।
नहीं दिया जाएगा सिग्नल
वहीं रेलवे के अधिकारी का कहना है कि यदि यात्रा के दौरान यात्री शौचालय में पाए जाते हैं तो गाड़ी को चलने नहीं दिया जाएगा। यात्रियों के शौचालय में बैठे यात्रियों को निकलवा कर के खाली करने पर ही गाड़ी को चलने का सिग्नल दिया जाएगा।
Also Read
9 Nov 2024 06:00 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें