Meerut News : मेरठ में महिला ARTO पर जानलेवा हमला, मोबाइल छीना, ट्रक चढ़ाने की कोशिश

मेरठ में महिला ARTO पर जानलेवा हमला, मोबाइल छीना, ट्रक चढ़ाने की कोशिश
UPT | मेरठ में एआरटीओ प्रवर्तन की गाड़ी को घेरकर लाठी-डंडों से हमला किया।

Dec 21, 2024 17:52

हमलावरों ने ARTO और उनके स्टाफ के साथ हाथापाई की। अनहोनी की आशंका के चलते एआरटीओ ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी।

Dec 21, 2024 17:52

Short Highlights
  • महिला ARTO प्रीति पांडेय कर रही थीं सड़क पर चेकिंग
  • ओवरलोड ट्रक को रोका, पीछा करने पर दर्जनों लोगों ने घेरा
  • महिला ARTO ने दर्ज कराई आरोपियों के खिलाफ FIR       
Meerut News : मेरठ में तैनात ARTO प्रवर्तन प्रीति पांडेय पर चेकिंग के दौरान लाठी-डंडों से लैस दर्जनों लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान ARTO की सरकारी गाड़ी के ड्राइवर को कॉलर पकड़कर बाहर खींचा और महिला एआरटीओ का मोबाइल भी छीन लिया। महिला ARTO प्रीति पांडेय ने थाना में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ये है पूरा मामला 
महिला ARTO प्रीती पांडेय ने उत्तर प्रदेश टाइम्स से हुई बातचीत में बताया कि 19 दिसम्बर को वो दौराला के पास मसूरी रोड पर चेकिंग कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने एक ओवरलोड ट्रक को रोका तो चालक ने उसकी गति तेज कर दी और मौके से फरार हो गया। एआरटीओ ने अपनी टीम के साथ ट्रक का पीछा किया। इस दौरान चालक ने RTO प्रवर्तन टीम के ऊपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद दो दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर एआरटीओ और उनकी टीम को घेर लिया। इसके बाद गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोगों ने ARTO के साथ अभद्रता की। लोगों ने एआरटीओ के ड्राइवर और उनके स्टाफ के साथ मारपीट की। 

इंचौली के खरदौनी शेखूपुरा के पास घटना
दर्ज एफआईआर के मुताबिक इंचौली के खरदौनी शेखूपुरा के पास ARTO प्रीति पांडेय ने एक ओवरलोड ट्रक को रोकने का इशारा किया। ट्रक चालक ने सरकारी वाहन को कुचलने की नीयत से आगे बढ़ा दिया। ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया। प्रवर्तन दल की टीम ट्रक का वीडियो और फोटो ले रहे थे।

करीब 30 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों के साथ उन पर हमला बोल दिया
इस दौरान करीब 30 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों के साथ उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने ARTO और उनके स्टाफ के साथ हाथापाई की। अनहोनी की आशंका के चलते एआरटीओ ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर ट्रक चालक नईम अली सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। एआरटीओ के स्टॉफ ने मारपीट का एक वीडियो पुलिस को सौंपा हैं। बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। 

Also Read

MLC हरि सिंह ढिल्लो ने कहा - मोदी-योगी के साथ खड़ा सिख समाज

21 Dec 2024 07:51 PM

गाजियाबाद रोज वैल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का आयोजन : MLC हरि सिंह ढिल्लो ने कहा - मोदी-योगी के साथ खड़ा सिख समाज

गाजियाबाद में भाजपा महानगर द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर विजय नगर स्थित रोज वैल पब्लिक स्कूल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी और बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने शिरकत की... और पढ़ें