रिलांयस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी हैं। नई दरें 3 जुलाई से प्रभावी होंगी। वहीं अब जियो ने अनलिमिटेड 5G का सुविधा भी सभी यूजर्स को देनी बंद कर दी है।
फिर बढ़ गई जियो के रिचार्ज प्लान की कीमतें : 2.5 जीबी प्रतिदिन डाटा वाला प्लान 600 रुपये महंगा, अनलिमिटेड 5G भी बंद
Jun 28, 2024 01:40
Jun 28, 2024 01:40
- फिर बढ़ गई जियो के रिचार्ज प्लान की कीमतें
- 2.5 जीबी वाला प्लान 600 रुपये महँगा
- अनलिमिटेड 5G भी बंद
जानिए कितना महंगा होगा प्लान
जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें 20 से 25 फीसदी तक बढ़ा दी हैं। 28 दिन वाले 155, 209, 239, 299, 349 और 399 रुपये के प्लान क्रमश: 189, 249, 299, 349, 399 और 449 रुपये के कर दिए गए हैं. वहीं 56 दिन वाले रिचार्ज प्लान 479 और 533 रुपये क्रमश: 579 और 629 रुपये के हो गए हैं। इसके अलावा 84 दिन वाले रिचार्ज प्लान 395, 666, 719 और 999 रुपये से बढ़ाकर 479, 799, 859 और 1199 रुपये के कर दिए गए हैं।
600 रुपये महंगा हो गया ये प्लान
जियो ने अपने सालाना प्लान भी महंगे कर दिए हैं। 1559 रुपये वाला प्लान, जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की थी, वह अब 1899 रुपये का हो गया है। वहीं 2999 रुपये का 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 600 रुपये महंगा होकर 3599 रुपये का हो गया है। आपको बता दें कि यही प्लान जियो के ज्यादातर यूजर्स की पसंद है। वहीं डाटा एड ऑन प्लान 15 रुपये से बढ़कर 19 रुपये, 25 रुपये से बढ़कर 29 रुपये और 61 रुपये से बढ़कर 69 रुपये का हो गया है। इसके अलावा पोस्टपेड प्लान 299 रुपये से बढ़कर 349 रुपये और 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये का हो गया है।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें