फिर बढ़ गई जियो के रिचार्ज प्लान की कीमतें : 2.5 जीबी प्रतिदिन डाटा वाला प्लान 600 रुपये महंगा, अनलिमिटेड 5G भी बंद

2.5 जीबी प्रतिदिन डाटा वाला प्लान 600 रुपये महंगा, अनलिमिटेड 5G भी बंद
UPT | फिर बढ़ गई जियो के रिचार्ज प्लान की कीमतें

Jun 28, 2024 01:40

रिलांयस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी हैं। नई दरें 3 जुलाई से प्रभावी होंगी। वहीं अब जियो ने अनलिमिटेड 5G का सुविधा भी सभी यूजर्स को देनी बंद कर दी है।

Jun 28, 2024 01:40

Short Highlights
  • फिर बढ़ गई जियो के रिचार्ज प्लान की कीमतें
  • 2.5 जीबी वाला प्लान 600 रुपये महँगा
  • अनलिमिटेड 5G भी बंद
New Delhi : रिलांयस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी हैं। नई दरें 3 जुलाई से प्रभावी होंगी। वहीं अब जियो ने अनलिमिटेड 5G का सुविधा भी सभी यूजर्स को देनी बंद कर दी है। कंपनी के मुताबिक अब अनलिमिटेड 5G की सुविधा अब केवल उन्हीं प्लान पर मिलेगी, जिसमें 2 जीबी प्रतिदिन का डेटा मिलता है। साथ ही जियो ने जियो-सेफ और जियो-ट्रांसलेट नाम की नई सेवा भी शुरू करने का एलान किया है।

जानिए कितना महंगा होगा प्लान
जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें 20 से 25 फीसदी तक बढ़ा दी हैं। 28 दिन वाले 155, 209, 239, 299, 349 और 399 रुपये के प्लान क्रमश: 189, 249, 299, 349, 399 और 449 रुपये के कर दिए गए हैं. वहीं 56 दिन वाले रिचार्ज प्लान 479 और 533 रुपये क्रमश: 579 और 629 रुपये के हो गए हैं। इसके अलावा 84 दिन वाले रिचार्ज प्लान 395, 666, 719 और 999 रुपये से बढ़ाकर 479, 799, 859 और 1199 रुपये के कर दिए गए हैं।

600 रुपये महंगा हो गया ये प्लान
जियो ने अपने सालाना प्लान भी महंगे कर दिए हैं। 1559 रुपये वाला प्लान, जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की थी, वह अब 1899 रुपये का हो गया है। वहीं 2999 रुपये का 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 600 रुपये महंगा होकर 3599 रुपये का हो गया है। आपको बता दें कि यही प्लान जियो के ज्यादातर यूजर्स की पसंद है। वहीं डाटा एड ऑन प्लान 15 रुपये से बढ़कर 19 रुपये, 25 रुपये से बढ़कर 29 रुपये और 61 रुपये से बढ़कर 69 रुपये का हो गया है। इसके अलावा पोस्टपेड प्लान 299 रुपये से बढ़कर 349 रुपये और 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये का हो गया है।

Also Read

एक ही केबल से चार्ज होंगे लैपटॉप, फ़ोन और टेबलेट, भारत में मोबाइल चार्जर को लेकर आ रहा है नया नियम

5 Jul 2024 12:37 PM

नेशनल One Nation One Charger : एक ही केबल से चार्ज होंगे लैपटॉप, फ़ोन और टेबलेट, भारत में मोबाइल चार्जर को लेकर आ रहा है नया नियम

यूरोपियन यूनियन ने चार्जिंग को लेकर एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है। यूरोपीय यूनियन की तरह ही भारत में भी एक चार्जर का नियम लागू किया जा सकता है... और पढ़ें