इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बाद प्रेंजेटेर द्वारा विराट की फॉर्म को लेकर सवाल पूछे जाने पर कप्तान रोहित ने कहा कि कोहली एक क्वालिटी प्लेयर हैं। कोई भी खिलाड़ी इस दौर से गुजर सकता है। हम उनकी क्लास को समझते हैं और हम इन सभी बड़े मैच में उनके महत्व को समझते और जानते हैं।
T-20 World Cup : रोहित ने कहा था-कोहली ने अपना सर्वश्रेष्ठ फाइनल के लिए बचाकर रखा है, विराट ने कप्तान की बात को ऐसे सही किया साबित
Jun 30, 2024 01:57
Jun 30, 2024 01:57
WHAT THAT MEANS 🥹🇮🇳#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/cjwlr7i7U0
— ICC (@ICC) June 29, 2024
रोहित ने सेमीफाइनल में कही थी ये बात
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बाद प्रेंजेटेर द्वारा विराट की फॉर्म को लेकर सवाल पूछे जाने पर कप्तान रोहित ने कहा कि कोहली एक क्वालिटी प्लेयर हैं। कोई भी खिलाड़ी इस दौर से गुजर सकता है। हम उनकी क्लास को समझते हैं और हम इन सभी बड़े मैच में उनके महत्व को समझते और जानते हैं। फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं रही है। जब आपने 15 साल तक क्रिकेट खेला हो तो फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती। वह अच्छे दिख रहे हैं। उनके इरादे वही हैं। वह शायद फाइनल के अपना सर्वश्रेष्ठ बचा कर रख रहे हैं। हम फाइनल के लिए बिल्कुल कोहली का समर्थन करेंगे।
विराट ने रोहित को नहीं किया निराश
विराट ने अपने कप्तान की बात और उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्हें निराश नहीं किया। 34 रन तक भारत ने कप्तान रोहित (9), ऋषभ पंत (0) और सूर्यकुमार (3) का विकेट गंवा दिया था। ऐसे में टीम इंडिया को संभलने की जरूरत थी। फिर विराट ने अक्षर पटेल के साथ जिम्मा संभाला और 54 गेंद में 72 रन की साझेदारी निभाई। अक्षर आउट हुए तो विराट ने गियर बदला और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने फैंस के मन में जीत की उम्मीद भी जगाई हैं। अक्षर के बाद विराट ने शिवम दुबे के साथ 33 गेंद में 57 रन की साझेदारी निभाई। जब अक्षर आउट हुए तो विराट 40 गेंद में 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 38वां अर्धशतक और इस वर्ल्ड कप का अपना पहला अर्धशतक लगाने के लिए 48 गेंदें खेलीं। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 134 रन था। अर्धशतक लगते ही विराट ने गियर बदला और 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर रबाडा की गेंद को छक्के के लिए भेजा। इसी ओवर में उन्होंने एक चौका भी लगाया। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 150 रन था।
बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी विराट कोहली
19वें ओवर में मार्को यानसेन गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर चौका और फिर चौथी गेंद पर छक्का लगाया और अपने स्ट्राइक रेट को 120 के पार ले गए। हालांकि, इसी ओवर में पांचवीं गेंद पर कोहली आउट हो गए, लेकिन उन्होंने 59 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 76 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसका नतीजा यह हुआ कि भारत 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 के स्कोर तक पहुंच सका। अगर विराट क्रीज पर खड़े नहीं होते तो हो सकता था कि भारत 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाता। हालांकि, विराट ने रोहित को निराश नहीं किया और अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी फाइनल में खेली और एक बार फिर टीम इंडिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। वह पहले ओवर से लेकर 19वें ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे और अपना लोहा मनवाया।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें