आरआरबी सहायक लोको पायलट (एएलपी) भर्ती परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा शहर की जानकारी 15 नवंबर को दी जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड 22 नवंबर को जारी किया जाएगा...
RRB Exam Date-2024 : भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित, एएलपी और जेई समेत कई पदों के लिए होंगे एग्जाम
Oct 07, 2024 18:56
Oct 07, 2024 18:56
एएलपी परीक्षा की तिथियां
आरआरबी सहायक लोको पायलट (एएलपी) भर्ती परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा शहर की जानकारी 15 नवंबर को दी जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड 22 नवंबर को जारी किया जाएगा।
Noida : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 7 अक्टूबर को एएलपी, आरपीएफ एसआई, तकनीशियन, जेई सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित की हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।#RRB #ExamSchedule… pic.twitter.com/hYjn6HYtRQ
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) October 7, 2024
आरपीएफ एसआई और तकनीशियन परीक्षा का कार्यक्रम
आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2 से 5 दिसंबर 2024 के बीच होगी। इसकी सिटी स्लिप 22 नवंबर को और एडमिट कार्ड 29 नवंबर को जारी किए जाएंगे। इसी तरह, आरआरबी तकनीशियन भर्ती परीक्षा 16 से 26 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। तकनीशियन परीक्षा की सिटी स्लिप 6 दिसंबर को और एडमिट कार्ड 13 दिसंबर को उपलब्ध होंगे।
जेई और अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल
आरआरबी जेई और अन्य पदों की भर्ती परीक्षा 6 से 13 दिसंबर 2024 के बीच होगी। परीक्षा शहर की स्लिप 26 नवंबर को जारी की जाएगी, और एडमिट कार्ड 3 दिसंबर को उपलब्ध होंगे।
| पद का नाम | परीक्षा तिथि | एडमिट कार्ड की तिथि | परीक्षा शहर पर्ची
|-------------------------- |---------------------- |----------------------- |-------------------
| सहायक लोको पायलट | 25 से 29 नवंबर | 22 नवंबर | 15 नवंबर
| आरपीएफ एसआई | 02 से 05 दिसंबर | 29 नवंबर | 22 नवंबर
| तकनीशियन | 16 से 26 दिसंबर | 13 दिसंबर | 6 दिसंबर
| जेई और अन्य | 06 से 13 दिसंबर | 3 दिसंबर | 26 नवंबर
अतिरिक्त जानकारी
आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर और तिथि देखने के लिए लिंक परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले सक्रिय किया जाएगा। उम्मीदवार अपने ई-कॉल लेटर परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले प्राप्त कर सकेंगे।
KGMU में सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों को मिलेगा बेहतर इलाज : पुनर्वास केंद्र की होगी स्थापना, उपकरण खरीदने को 30 लाख मंजूर
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें