RRB NTPC Recruitment 2024 : 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे ने 3445 पदों पर निकाली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

12वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे ने 3445 पदों पर निकाली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू
UPT | symbolic

Sep 21, 2024 13:17

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अंडर ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Sep 21, 2024 13:17

RRB NTPC Recruitment 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अंडर ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आज, 21 सितंबर 2024 से शुरू हुई है और आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 है। इस भर्ती के तहत कुल 3445 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 2022, ट्रेन क्लर्क के 72, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 361 और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 पद शामिल हैं।

8113 पदों पर भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया जारी
उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि एनटीपीसी, यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी, के ग्रेजुएट लेवल के लिए पहले से ही 8113 पदों पर भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया जारी है। कोविड-19 महामारी के चलते उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी।

आवश्यक योग्यता और आयु सीमा
सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है, जबकि कुछ पदों के लिए 50 प्रतिशत अंक की आवश्यकता है। विशेष श्रेणियों के लिए यह शर्त लागू नहीं होगी।



चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में दो चरणों का कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होगा। इसके बाद, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। सभी गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक की नकारात्मक मार्किंग की जाएगी। 

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, महिला, ईबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 250 रुपये होगा। सीबीटी 1 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को उनके आवेदन शुल्क में से 400 रुपये और 250 रुपये की वापसी की जाएगी। यह एक सुनहरा अवसर है उन युवाओं के लिए जो रेलवे में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि समय सीमा के भीतर आवेदन करें।

Also Read

अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

22 Nov 2024 08:47 PM

नेशनल मौलाना तौकीर रजा का बयान: अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें