Instagram पर अश्लीलता से परेशान रामगोपाल यादव : संसद में उठाया मुद्दा, बोले- मुझे चिंता और अफसोस है...

संसद में उठाया मुद्दा, बोले- मुझे चिंता और अफसोस है...
UPT | Instagram पर अश्लीलता से परेशान रामगोपाल यादव

Aug 06, 2024 19:29

समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने संसद में चर्चा के दौरान स्मार्टफोन और इंस्टाग्राम का मुद्दा उठाया। उन्होंने युवा पीढ़ी के भविष्य पर भी चिंता जताई। उनका कहना है कि आजकल कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं...

Aug 06, 2024 19:29

New Delhi : समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने संसद में चर्चा के दौरान स्मार्टफोन और इंस्टाग्राम का मुद्दा उठाया। उन्होंने युवा पीढ़ी के भविष्य पर भी चिंता जताई। उनका कहना है कि आजकल कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां बेटे ने अपने पिता की हत्या की और पति ने पत्नी की जान ली। उनका मानना है कि स्मार्टफोन और इंस्टाग्राम इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं, क्योंकि आजकल के बच्चे परिवार की बजाय अपने फोन में अधिक समय बिता रहे हैं।

चरित्र के बारे में रखी बात
मंगलवार को संसद में रामगोपाल यादव ने कहा, 'अंग्रेजी छठवें क्लास से पढ़ाई जाती है और जब छात्र थोड़ा सा अंग्रेजी सीख लेता था तो टीचर एक बात रटवाता था उनको कि यदि धन खो गया तो कुछ भी नहीं खोया, यदि स्वास्थ्य खो गया तो कुछ खो गया, यदि चरित्र खो गया तो सब कुछ खो गया।'

इस विषय पर जताई चिंता
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने चिंता और अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि हम धीरे-धीरे ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां कुछ चैनल्स और उनके कार्यक्रम समाज में असभ्यता और हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से इंस्टाग्राम और रील्स का नाम लिया, और कहा कि देश की बड़ी संख्या में युवा और नई पीढ़ी लगभग तीन घंटे प्रतिदिन भद्दे और अश्लील कंटेंट देखने में बर्बाद कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम को ठहराया जिम्मेदार
सपा नेता ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत के साथ स्मार्टफोन ने बच्चों तक असामाजिक सामग्री पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप, न्यूडिटी और अश्लीलता आज के समय में तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे सभ्यता की समाप्ति हो सकती है, और इसके लिए मुख्य रूप से स्मार्टफोन और इंस्टाग्राम को जिम्मेदार ठहराया।

Also Read

सीएम योगी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

21 Nov 2024 07:00 PM

लखनऊ यूपी@7 : सीएम योगी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। यह फैसला फिल्म की "सामाजिक और ऐतिहासिक प्रासंगिकता" के कारण लिया गया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें