सुप्रीम कोर्ट का एक्शन : एससी से केंद्र सरकार को झटका, फैक्ट चेक यूनिट पर लगाया ब्रेक

एससी से केंद्र सरकार को झटका, फैक्ट चेक यूनिट पर लगाया ब्रेक
UPT | सुप्रीम कोर्ट

Mar 21, 2024 14:07

सुप्रीम कोर्ट से केन्द्र सरकार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल एससी ने पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट पर रोक लगा दी है। इसके तहत ऑनलाइन कॉन्टेंट की निगरानी की...

Mar 21, 2024 14:07

New Delhi News : सुप्रीम कोर्ट से केन्द्र सरकार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल एससी ने पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट पर रोक लगा दी है। इसके तहत ऑनलाइन कॉन्टेंट की निगरानी की जाती थी। बता दें बीते साल अप्रैल में ही केंद्र सरकार ने फैक्ट चेक का एलान किया था। इसका काम सरकार के बारे में दी गई जानकारी का फैक्ट चेक करना था।

आईटी नियमों के तहत लगी रोक
आपको बता दें कि यह फैसला सुप्रीम कोर्ट ने आईटी नियमों में बदलाव करते हुए लिया। इसे लेकर कई तरह की आपत्तियां भी जताई गई थीं दरएसल इसे अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ बताया गया था। इस नियम के तहत कहा गया था कि यदि फैक्ट चेक यूनिट किसी जानकारी को गलत बताती है तो फिर से पब्लिश और शेयर करने पर रोक होगी।

Also Read

ब्राउजर में करेगा ऑटोमैटिक टास्क, दिसंबर में हो सकता है लॉन्च

28 Oct 2024 04:01 PM

गूगल का नया AI सिस्टम प्रोजेक्ट जार्विस : ब्राउजर में करेगा ऑटोमैटिक टास्क, दिसंबर में हो सकता है लॉन्च

जिससे समय की बचत और अनुभव में सुधार की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह AI फीचर कंपनी के Gemini AI मॉडल के अगले संस्करण के साथ दिसंबर में रिलीज... और पढ़ें