YouTube एक नए फीचर पर काम कर रहा है। जिसे 'स्लीप टाइमर' कहा जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने वीडियो प्लेबैक को एक निश्चित समय के बाद स्वचालित रूप से बंद...
Sleep Timer Feature : यूट्यूब पर आने वाला है ये नया फीचर, जिससे अपने आप बंद हो जाएंगे वीडियो
Aug 10, 2024 13:01
Aug 10, 2024 13:01
ऐसे करेगा ये फीचर काम
स्लीप टाइमर फीचर में यूजर्स को एक टाइमर सेट करने का विकल्प मिलेगा। जिसे 10, 15, 20, 30, 45 और 60 मिनट तक सेट किया जा सकता है। एक बार टाइमर सेट करने के बाद वीडियो का प्लेबैक उस समय सीमा के समाप्त होने पर अपने आप पॉज हो जाएगा। इस सुविधा के माध्यम से यूजर्स विशेष रूप से रात के समय वीडियो देखने के दौरान सोने से पहले खुद को एक समय सीमा निर्धारित कर सकते हैं,। जिससे उनकी नींद पर असर न पड़े और वीडियो अपने आप बंद हो जाए।
Gemini पर भी हो रहा काम
इसके अलावा YouTube एक अन्य फीचर पर भी काम कर रहा है। जो कंटेंट क्रिएटर्स को वीडियो आउटलाइन तैयार करने में मदद करेगा। इस नए फीचर को 'Gemini' कहा जा रहा है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से कंटेंट आइडियाज और थंबनेल के लिए सुझाव प्रदान करेगा। Gemini की सहायता से क्रिएटर्स अपने वीडियो की योजना को बेहतर तरीके से तैयार कर सकेंगे और अधिक आकर्षक सामग्री तैयार कर सकेंगे।
यूट्यूब ने बताया...
YouTube ने अपनी साइट पर स्लीप टाइमर फीचर के बारे में जानकारी दी है और इसे यूजर्स के लिए एक उपयोगी टूल के रूप में पेश किया है। स्मार्टफोन या वेब वर्जन पर सेटिंग्स मेन्यू में जाकर और वीडियो इंटरफेस आइकन पर टैप करके यूजर्स इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे।
Also Read
10 Sep 2024 03:43 PM
मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद संजीव बालियान कुछ दिन पहले मेरठ में थे। इस दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 'पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 35 साल से मांग चली आ रही है।' और पढ़ें