SSC CGL के लिए बढ़ी आवेदन तिथि : अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई, 17 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई, 17 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
UPT | SSC CGL के लिए बढ़ी आवेदन तिथि

Jul 25, 2024 13:55

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 27 जुलाई 2024 रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 24 जुलाई थी।

Jul 25, 2024 13:55

Short Highlights
  • SSC CGL के लिए बढ़ी आवेदन तिथि
  • 17,727 पदों पर होगी भर्ती
  • आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन
New Delhi : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 27 जुलाई 2024 रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 24 जुलाई थी। इसी के साथ, ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2024 कर दी गई है। यह निर्णय उन उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आया है जो पहले की समय सीमा में आवेदन नहीं कर पाए थे।

17,727 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में समूह 'ख' और समूह 'ग' के कुल लगभग 17,727 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह संख्या सांकेतिक है और बदल सकती है। परीक्षा प्रक्रिया में दो स्तरीय कंप्यूटर आधारित परीक्षा और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन शामिल होगा।

आवेदन शुल्क 100 रुपये
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष (कुछ पदों के लिए 30 वर्ष) निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि, महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PwBD) और पूर्व सैनिकों (ESM) को शुल्क से छूट दी गई है।

आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन
उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर लॉग-इन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवेदन में सुधार करने की विंडो 10 से 11 अगस्त 2024 तक खुली रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन में हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं। यह परीक्षा विभिन्न सरकारी विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। SSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि तिथि एक बार बढ़ाई जा चुकी है, इसलिए फिर से ऐसा होने की संभावना कम है।

Also Read

यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

16 Sep 2024 08:17 PM

नेशनल एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2024 : यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

कप्तान ने 19वें और 45वें मिनट मिनट में भारत के लिए गोल किया। उनके अलावा उत्तम सिंह (13वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यैंग जिहुन (33वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। और पढ़ें