भारत देश के पांचवें प्रधानमंत्री के रूप में चौधरी चरण सिंह के इलाहाबाद दौरे को इलाहाबाद शहर के लोग अभी तक नहीं भूले हैं....
भारत रत्न : चौधरी चरण सिंह का इलाहाबाद से जुड़ा किस्सा, क्या हुआ था जब चौधरी जी प्रधान मंत्री बन के इलाहाबाद आए थे
Feb 11, 2024 12:31
Feb 11, 2024 12:31
जन प्रिय नेता के रूप में चौधरी चरण सिंह ने किया काम
1979 में प्रधानमंत्री बनने के बाद चौधरी चरण सिंह इलाहाबाद (प्रयागराज) के दौरे पर आए थे। सुबह प्रयागराज एक्सप्रेस से चौधरी साहब जंक्शन पर पहुंचे। तब उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं के साथ ही शहर के नागरिकों क भीड़ पहुंच गई थी। उसी भीड़ में पीएम को देखने के लिए वह खुद पहुंचे थे। ट्रेन से उतरने के बाद चौधरी साहब जब सर्किट हाउस के लिए निकले तब नगर निगम के पास बैरिकेडिंग देखकर उन्होंने गाड़ी रोकने के लिए कहा। वह कार से नीचे उतरे और अफसरों से पूछा कि यहां का डीएम कौन है? इतने में अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। कुछ देर में ही दौड़कर डीएम उनके पास पहुंचे।
चौधरी साहब ने डीएम से सिर्फ इतना पूछा पूछा कि आपने इतनी बैरिकेडिंग क्यों और किसके लिए लगवा रखी है? इसके बाद वह कार में सवार होकर सर्किट हाउस चले गए। पीएम के इतना कहते ही डीएम ने बैरिकेडिंग उखड़वानी शुरू कर दी। चौधरी साहब के सर्किट हाउस से निकलने से पहले तक डीएम ने एमजी मार्ग पर केपी कॉलेज तक लगाई गई बैरिकेडिंग उखड़वा दी। इसके बाद जब वह केपी कॉलेज में जनसभा में पहुंचे तब वहां पर भी बैरिकेडिंग लगाई गई थी। इस पर उन्होंने माइक से कहा कि पीछे वाले आगे आ जाएं। इतना सुनते ही लोग बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे आ गए थे और चौधरी साहब का भाषण शुरू हो गया था।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें